क्राइमबिहार

बिहार में जरा संभलकर दिनदहाड़े पुलिस की भेष में डकैत आकर वारदात को अंजाम

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहार/ आप घर में बैठे हैं अचानक पुलिस ड्रेस पहने, हाथों में बंदूक और कमर में पिस्टल लिए कोई आपके पास पहुंचे तो क्या सोचिएगा।यही ना, कि पुलिस आयी है,पर जरा संभलकर रहें, ये पुलिस के भेष में लूटेरे भी हो सकते हैं. कुछ ऐसा ही जमुई में देखने को मिला है।

दरअसल,  कांटे पगांव में 6 बजकर 35 मिनट हो रहे थे। सरकारी स्कूल के शिक्षक संजीव कुमार के घर अचनाक 5 से 6 डकैत पहुंचे. सभी पुलिस की वर्दी में थे. हाथ में पुलिस वाला डंडा भी था।कहा कि हमलोग चकाई थाना से आए हैं। आपके खिलाफ वारंट है।संजीव कुमार ने ज्योंहि घर का दरवाजा खोला सभी घर के अंदर प्रवेश कर गए।

घर में तलाशी लेने लगे।इसी बीच बेटी की शादी के लिए रखे जेवरात को लूट लिए।जिसकी कीमत 15 लाख रुपये बतायी जा रही है।शिक्षक संजीव ने बताया कि बेटी की शादी के लिऐ जेवरात बनाकर रखे थे. कुछ पत्नी के भी जेवरात थे।