बड़ी खबरेबिहार

बिहार विधानसभा सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार यादव 

पटना / अठारहवीं बिहार विधान सभा के समापन समारोह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त स्पीकर डॉ प्रेम कुमार ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव-निर्वाचित सदस्यों में से 242 सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया एव इसी दिन अष्टादश बिहार विधान सभा के अध्यक्ष का निर्वाचन भी हुआ। 03 दिसंबर, 2025 को राज्यपाल द्वारा सह-समवेत दोनों सदनों के सदस्यों को सम्बोधित किया गया।

आसन द्वारा सदन नेता के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा नेता विरोधी दल के रूप में तेजस्वी प्रसाद यादव के नाम की घोषणा की गई। इस सत्र में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित दो अध्यादेश क्रमशः “बिहार आकस्मिकता निधि (संशोधन) अध्यादेश, 2025” एवं “बिहार नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश, 2025” सदन पटल पर रखे गए । सभा सचिव डॉ ख्याति सिंह द्वारा कुल 11 अनुमत विधेयकों का एक विवरण सदन पटल पर रखा गया। इसी दिन वित्त विभाग मंत्री विजेन्द्र यादव द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण एवं विभिन्न विभागों के प्रतिवेदन एवं नियमावली की प्रति सदन पटल पर रखी गई। इस सत्र में बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के सिनेट की सदस्यता के लिए बिहार विधान सभा के सदस्यों को मनोनीत करने हेतु अध्यक्ष, बिहार विधान सभा को प्राधिकृत किया गया नरेन्द्र नारायण यादव जी को अष्टादश बिहार विधान सभा का उपाध्यक्ष बनाया गया। इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर सदस्य, राणा रणधीर द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसका अनुमोदन सदस्य रामविलास कामत द्वारा किया गया। वाद-विवाद में मुख्यमंत्री द्वारा सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया गया और अंत में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी के द्वारा उत्तर दिया गया ।

तत्पश्चात धन्यवाद का प्रस्ताव सदन द्वारा स्वीकृत हुआ । वित्तीय वर्ष 2025-26 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी में सम्मिलित ग्रामीण विकास विभाग के अनुदान की मांग पर वाद-विवाद हुआ तथा सरकार के उत्तर के बाद मांग स्वीकृत हुई एवं शेष मांगें गिलोटीन (मुखबंध) के माध्यम से स्वीकृत हुई । तत्पश्चात संबंधित विनियोग विधेयक भी स्वीकृत हुआ ।सत्र के दौरान बिहार विधान सभा के तीनों वित्तीय समितियों के वर्ष 2025-27 की शेष अवधि के गठन में सदस्यों के मनोनयन हेतु अध्यक्ष, बिहार विधान सभा को प्राधिकृत किया गया ।इस सत्र में कुल 16 निवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 15 स्वीकृत हुए एवं 01 अस्वीकृत हुए । कुल 09 याचिकाएँ प्राप्त हुई, जिनमें 06 स्वीकृत एवं 03 अस्वीकृत हुई ।सत्र के संचालन में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रीगण, मंत्रीगण, नेता विरोधी दल एवं अन्य दलीय नेताओं के साथ-साथ पक्ष-प्रतिपक्ष के आप सभी सदस्यों का मैं आभार व्यक्त किया। साथ ही विशेष रूप से आप सबों को साधुवाद दिया । उन्होंने कहा कि आपके सहयोग से ही इस सत्र का संचालन अपेक्षाकृत अधिक सफलता से हो पाया।

आशा है कि आने वाले सत्र में भी पक्ष–प्रतिपक्ष के आप सभी सदस्यों का सहयोग इसी तरह प्राप्त होता रहेगा एवं हम सभी अधिकतम जनहित साधने में सफल होंगे ।समाचार प्रेषण में पत्र प्रतिनिधियों, समाचार एजेंसी, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने जनमानस की बीच सदन की कार्यवाही सफलता से ले जाने का कार्य किया, बिहार सरकार के पदाधिकारियों / कर्मचारियों सहित पुलिस बल के जवानों ने जिस तत्परता, लगन एवं निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कुशलतापूर्वक किया प्रदेश की जनता एवं आप सबों के उज्ज्वल भविष्य एवं सुखद जीवन की मंगल कामना करता हूँ।