झारखंड के युवाओं की उम्मीद अब भरोसे में बदल रही है : मुख्यमंत्री
सेंट्रल डेस्क
रांची /मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को राजधानी रांची में आयोजित JSSC CGL सफल अभ्यर्थियों के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि “अगर इरादे नेक हों तो हर चीज़ अच्छी होने लगती है। उन्होंने कहा कि झारखंड के नौजवानों के साथ-साथ हर तबके के लोगों की उम्मीदें अब भरोसे में बदल रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पल सिर्फ अभ्यर्थियों की नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के युवाओं की जीत है। उन्होंने कहा, “आपका ये कारवां चलता रहेगा। आपका बड़ा भाई हमेशा आपके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। शायद थोड़ी देर हुई, लेकिन देर से ही सही आज न्याय मिला, मेहनत रंग लाई।
सरकार की पारदर्शी नीतियों का परिणाम
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता युवाओं को न्याय और अवसर देना है। उन्होंने कहा कि राज्य के लाखों युवाओं ने अपनी मेहनत और विश्वास से साबित कर दिया कि व्यवस्था बदल सकती है, बस ईमानदारी और हौसला होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि “कभी लगता था कि सरकार के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आप सभी सरकार के अभिन्न अंग बन जाएंगे। मगर प्रक्रिया में विलंब हुआ। अब जब आप सबकी नियुक्ति हो रही है, तो यह हमारी सरकार की मेहनत और आपकी लगन दोनों की जीत है।
विपक्ष पर तीखा हमला
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “बीते 18 से 20 साल में केवल चार बार जेपीएससी की परीक्षा हुई, जबकि हमारी सरकार के पांच साल में ही चार जेपीएससी परीक्षा संपन्न कराई गई। यही फर्क है सोच और नीयत में।”
उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो अपनी विद्वता का इस्तेमाल डिस्ट्रक्टिव (विनाशकारी) दिशा में करते रहे हैं। उनके कारण कई नौजवानों का भविष्य अंधकार में चला गया। लेकिन अब राज्य की व्यवस्था धीरे-धीरे सुधार की राह पर है।
उच्च न्यायालय और पारदर्शिता की सराहना
मुख्यमंत्री ने कहा कि “हम उच्च न्यायालय का सम्मान करते हैं, जिसने युवाओं की सच्ची भावनाओं को समझा।” उन्होंने कहा कि सरकार ने परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को पहचानकर जेल भेजा है। कुछ लोग फरार हैं, लेकिन वे भी जल्द कानून के शिकंजे में आएंगे।
हेमंत सोरेन ने कहा कि “व्यवस्था वही है, कार्यप्रणाली वही है, बस उस पर थोड़ी सी धूल और मिट्टी जमी हुई थी, जिसे हम साफ कर रहे हैं। राज्य को नई दिशा देने का काम अब रफ्तार पकड़ चुका है।”
कार्यक्रम का माहौल और युवाओं की खुशी
इस मौके पर युवाओं ने “हेमंत दादा ज़िंदाबाद” के नारों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी शुरू होती है, जनता की सेवा और राज्य के विकास में भागीदारी निभाना ही असली सफलता है।
अंत में मुख्यमंत्री ने कहा
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। यह जीत आपके संघर्ष की जीत है, और झारखंड के हर युवा की जीत है। अबुआ सरकार हमेशा युवाओं के साथ है।

