आज बिहार विधानसभा में दिखा लोकतंत्र का अनूठा तस्वीर
पटना/पीली साड़ी में खड़ी महिला विधायक स्नेहलता कुशवाहा जी है – सांसद उपेन्द्र कुशवाहा जी की धर्म पत्नी…
ठीक आगे चश्मा पहने हुए और माथा पर हल्का सा पल्लू रखे विधायक ज्योति देवी जी है – केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जी की समधन व बिहार में मंत्री संतोष सुमन जी की सास….।
बाई ओर सिर थोड़ा उपर किये हुए गया विधायक दीपा मांझी जी है – ज्योति देवी जी इनकी मां है यानी मांझी जी की बहू व संतोष सुमन की पत्नी…..।
सबसे आगे जो नवयुवक बैठा है, वो उपेन्द्र कुशवाहा जी का सुपुत्र है जो बिहार विधानमंडल के किसी सदन का सदस्य हुए बिना ही मंत्री बने हैं……….।
है ना शानदार तस्वीर परिवारवाद का नामोनिशान मिटता मोदी सरकार का संकल्प…….।
