बिहार

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक में व्यवधान को लेकर सख्त कार्रवाई : स्पीकर // 2.नये सत्र बिहार को विकसित बनाने एवं समाज में खुशहाली लाने में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाएगा//3.3.एनडीए सरकार में बिहार प्रगति के पथ पर मजबूती के साथ बढ़ता रहेगा : सभापति

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राज कुमार यादव 

पटना / बिहार विधान सभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने आज राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माईक में उत्पन्न व्यवधान पर सख्त रूख अपनाते हुए प्रभारी सचिव बिहार विधान सभा एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।अध्यक्ष ने प्रभारी सचिव, बिहार विधान सभा के प्रभारी सचिव डॉ ख्याति सिंह को निदेश दिया कि इस व्यवधान के लिए जो भी दोषी हों उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए । बिहार विधान सभा से जुड़ी किसी भी व्यवस्था में कोई कोताही मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा ।
प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि भवन निर्माण विभाग द्वारा अधिष्ठापित ऑडियो पैनल में हुई गड़बड़ी से यह व्यवधान उत्पन्न हुआ है।
अध्यक्ष कल 03:00 बजे अपराह्न में भवन निर्माण विभाग के सचिव एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ इस संबंध में एक बैठक करेंगे। उन्होंने इस बैठक के आयोजन का निदेश प्रभारी सचिव, बिहार विधान सभा को दिया। साथ ही, उन्होंने भवन निर्माण विभाग को 24 घंटे के अंदर जांच कर जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी पत्र भेजने हेतु प्रभारी सचिव, बिहार विधान सभा को निदेशित किया।

2.नये सत्र बिहार को विकसित बनाने एवं समाज में खुशहाली लाने में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाएगा

पटना / अठारहवीं बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन सेन्ट्रल हॉल में आयोजित की गई। खचाखच भरे सेन्ट्रल हॉल में सभी सदस्यों अपने आसन पर खड़े होकर एवं मेजे थपथपा कर स्वागत किया। सेन्ट्रल हॉल सम्बोधित करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि राज्य की खुशहाली एवं बहुआयामी विकास की कामना करता हूँ। साथ ही में विधान सभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई भी देता हूँ। मुझे विश्वास है कि नव गठित बिहार विधान सभा का कार्यकाल बिहार को विकसित बनाने एवं जन-जन तक खुशहाली लाने में अपनी रचनात्मक भूमिका निभायेगा।
अभी हमारे यहाँ शात्तिपूर्ण, स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव हुए है। राज्य की जनता ने विकास के एजेंडे को स्वीकार करते हुए सरकार को व्यापक समर्थन दिया है। इस चुनाव में बिहार के लोगों ने विशेषकर महिलाओं ने अभूतपूर्व मतदान किया है। सभी मतदाताओं को इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बधाई ।इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन में संलग्न सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी धन्यवाद । विकास के प्रति राज्य के सभी वर्गों में विशेषकर महिलाओं एवं युवाओं में विशेष जागरूकता दिखाई दे रही है। सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
24 नवम्बर, 2005 को नई सरकार बनने के बाद राज्य में कानून का राज है तथा लगातार विकास का काम हो रहा है। राज्य सरकार ने हमेशा सुशासन एवं न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है, जिसका अर्थ है सभी क्षेत्रों का विकास एवं सभी वर्गों का उत्थान। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पेयजल आदि क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया गया है। अब किसी तरह के डर एवं भय का वातावरण नहीं है तथा राज्य में प्रेम. भाईचारे एवं शांति का माहौल है।राज्य में कानून का राज बनाये रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार द्वारा अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी आयामों पर योजनाबद्ध तरीके से काम किया गया है। पुलिस के लिए वाहन एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। 24 नवम्बर, 2005 को नई सरकार बनने से पहले बिहार पुलिस में मात्र 42 हजार 481 पुलिसकर्मी कार्यरत थे। वर्ष 2006 से कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए पुलिस बल, की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी की गयी। अब राज्य में पुलिस बल की संख्या बढ़कर लगभग 1 लाख 26 हजार हो गयी है। महिला पुलिस बल की संख्या में भी काफी वृद्धि हुयी है तथा आज बिहार में पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी पूरे देश में सबसे अधिक है। वर्ष 2023 में पुलिस बल की संख्या को बढ़ाकर 2 लाख 29 हजार तय किया गया, जिस पर तेजी से नियुक्ति की जा रही है। उक्त अवसर पर सभी सदस्यों ने मेजे थपथपा कर राज्यपाल के अभिभाषण का स्वागत किया।

3.एनडीए सरकार में बिहार प्रगति के पथ पर मजबूती के साथ बढ़ता रहेगा :सभापति

पटना / बिहार विधान परिषद् का 211वां सत्र में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री द्वय, उप सभापति, मंत्रिपरिषद् के सदस्यगण तथा विधान परिषद् के सभी सदस्यों एवं लोकतंत्र के सजग प्रहरी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों का भी स्वागत करते हुए कहा सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि विगत दिनों संपन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में राज्य की जनता ने अपने मताधिकार का शालीनता एवं सजगता से सदुपयोग किया है। उसने एक बार फिर लोकतांत्रिक व्यवस्था को विजयी बनाया है। इस विधान सभा चुनाव में 67.13 प्रतिशत मतदान हुआ। यह आंकड़ा 1951 ई. के बाद हुए सभी चुनावों से अधिक है। इस बार एक मतदान केन्द्र पर भी दोबारा चुनाव कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी। बिहार ने पूरी दुनिया के समक्ष लोकतांत्रिक व्यवस्था की सफलता का उदाहरण पेश किया है। बिहार के प्रबुद्ध, जागरूक और संवेदनशील मतदाताओं के साथ चुनावी प्रक्रिया में शामिल सभी लोग इस हेतु धन्यवाद के पात्र हैं। लोकतांत्रिक मूल्यों में जनता की आस्था और विश्वास जागृत करने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करता हूं एवं बधाई देता हूं।
इस विधान सभा चुनाव में जनता द्वारा दिए गए जनादेश का हम सभी सम्मान करते हैं। प्रदेश में नई सरकार का गठन हुआ है और नीतीश कुमार दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुए हैं। इस अवसर पर नीतीश कुमार एवं उनके मंत्रिमंडल के सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई देता हूं।
इस जनादेश द्वारा मतदाताओं ने जहां एक ओर सरकार की कार्य प्रणाली पर अपना विश्वास प्रकट किया है, वहीं दूसरी ओर इस सरकार से प्रदेश के चहुंमुखी विकास की आकांक्षा भी बढ़ी है। हमें पूरा विश्वास है कि वर्तमान सरकार के सभी उत्तरदायी प्रतिनिधिगण जनता की समस्याओं के समाधान की राह तलाशते रहेंगे। हम यह भी आशा करते हैं कि हमारे राज्य के लोकप्रिय एवं अनुभवी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर मजबूती के साथ अपना कदम बढ़ाता रहेगा ।