भारत में कोई सही माने लोह पुरुष जन्म लिया वह लालू प्रसाद यादव
भारत में कोई सही माने में लोह पुरुष जन्म लिया वह लालू प्रसाद यादव हैं। सांप्रदायिक ताकतों ने सारी साजिशें रची लालू जी नहीं झुके, अगर लालू बीजेपी Rss से समझौता कर लेते तो एक दिन भी जेल नहीं जाते और आराम से हुक़ूमत करते लेकिन जेल जाना कबूल किया ,गंभीर रूप से बीमार पड़े झुके नहीं ।
आडवाणी को गिरफ्तार कर सत्ता पर लात मारी लेकिन झुके नहीं गरबों ,दलितों ,अल्पसंख्यकों और पिछड़ों को सियासी समाजी हक और इंसाफ दिलाया। सांप्रदायिक ताकतों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ । तरह – तरह की साजिश रची लेकिन लोह पुरुष लालू झुके नहीं ।अपनी सत्ता बचाने और जेल जाने के डर से नीतीश ,जॉर्ज फर्नांडिस और शरद यादव जैसे बड़े – बड़े समाजवादि और सांप्रदायिक ताकतों के आगे नतमस्तक हो गए । लेकिन लालू यादव न झुके न टूटे पूरे भारत की जनता इस महान सेकुलर समाजवादी लोह पुरुष को सलाम करती है ।

