दहेज के लिए बरात का उत्पात, बोधगया में शादी टूटी कई घायल
बोधगया /एक शादी समारोह उस समय तनाव और दहशत में बदल गया जब दूल्हे पक्ष ने दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर जमकर उत्पात मचा दिया। घटना बकरौर स्थित उत्सव पैलेस की है, जहाँ 29 नवंबर को अतरी के डिहुरी निवासी सुरेश प्रसाद की बेटी कविता कुमारी की शादी पवन कुमार पिता महेंद्र प्रसाद ग्राम हथियार थाना बोधगया से होनी थी।
परिजनों के अनुसार, पहले ही लगभग 10 लाख रुपये और सोने के जेवर दिए जा चुके थे, फिर भी दूल्हे पक्ष ने दो लाख रुपये और मांगते हुए दबाव बनाया। शराब के नशे में धुत दूल्हे पक्ष ने विरोध करने पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला बोल दिया। इसमें दुल्हन के जीजा शैलेश कुमार व भतीजे सुमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। कई महिलाएँ और बच्चे भी जख्मी हुए।
आरोप यह भी है कि हंगामे के दौरान महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया गया और दुल्हन की चाची नीलम देवी की सोने की चेन छीन ली गई। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए।
घटना के बाद शादी तत्काल रद्द कर दी गई। पीड़ित परिवार ने दहेज प्रताड़ना, लूटपाट, छेड़छाड़ और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के बाद वाद जब हम लोगों ने थाना पर लिखित आवेदन देने गया तो थाना के द्वारा आवेदन लेने से इनकार किया और कहा गया कि आवेदक को सुधार करो तो हम लोगों ने बोला कि जो घटना घटी है वही दर्शाया गया है लेकिन थाना के द्वारा हम लोगों को भगा दिया गया और आवेदन लेने से इनकार किया गया उसके पश्चात जब हम लोग दूसरे दिन पहुंचे तो आवेदन दिया लेकिन फिर भी इनकार किया जा रहा था तो हम लोगों ने मीडिया का सहारा लिया जिससे थाना के द्वारा आवेदन ले लिया गया अब देखना यह है कि बोधगया थाना का अगला कदम क्या होता है क्या अपराधियों को सजा देती है या खुलेआम छोड़ देती है।

