बड़ी खबरेबिहार

उड़नदस्ता टीम का गठन, सभी जिलों में होगी औचक छापेमारी : कृषि मंत्री, रामकृपाल यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article
  • न्यूज डेस्क 

बिहार में किसानों को समय पर और सही मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिए कृषि विभाग अब सख्त मोड में आ गया है।

राज्य के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने आज बड़ा निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसानों को एक भी दिन खाद की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इसके लिए उन्होंने मुख्यालय स्तर पर विशेष उड़नदस्ता (Flying Squad) गठन का आदेश दिया है। यह टीम राज्य के सभी जिलों में बिना पूर्व सूचना के औचक जांच और छापेमारी करेगी।

उड़नदस्ता टीम की जिम्मेदारियां

उर्वरक गोदामों की जांच ,अवैध भंडारण की निगरानी ,किसानों को एमआरपी से अधिक मूल्य पर खाद बेचने वालों पर कार्रवाई ,दुकानवार वितरण और स्टॉक की जांच,शिकायत मिलने पर तत्काल रेड।

सख्त चेतावनी

कृषि मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि कालाबाजारी, जमाखोरी और अधिक मूल्य वसूलने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

दोषी पाए जाने पर

लाइसेंस रद्द

एफआईआर दर्ज

जुर्माना

उर्वरक वितरक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई

किसानों को मिलेगी सहायता लाइन

कृषि विभाग जल्द ही हेल्पलाइन नंबर और शिकायत पंजीकरण सिस्टम जारी करेगा, जहाँ किसान सीधे शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा

हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि बिहार का कोई भी किसान खाद के लिए परेशान न हो। अनुचित मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।