बिहारदेश - विदेश

48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर में मधुमक्खी पालन का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की नई लोकेशन दूलीपट्टी में आज मधुमक्खी पालन का एक दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन श्री हरेंद्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी एवं कार्यवाहक कमांडेंट द्वारा किया गया।

इस प्रशिक्षण में सीमावर्ती ग्रामीणों एवं वाहिनी के कार्मिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों को मधुमक्खी पालन की मूलभूत एवं उन्नत तकनीकों, छत्ते के रख-रखाव, शहद उत्पादन प्रक्रिया तथा सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

IMG 20251128 WA0015 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर में मधुमक्खी पालन का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजितप्रशिक्षण का संचालन श्री संजीव कुमार हाथी, मधुमक्खी पालन के अनुभवी प्रशिक्षक, द्वारा किया गया। उन्होंने व्यावहारिक प्रदर्शन के साथ आधुनिक तकनीकों एवं चुनौतियों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।

48वीं वाहिनी द्वारा समय-समय पर ऐसे कौशल-आधारित एवं लोकहितकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं, जिनका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों को रोजगारपरक अवसर उपलब्ध कराना एवं उनकी आर्थिक क्षमता को सुदृढ़ है।