बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में श्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
पटना/बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में श्री नीतीश कुमार ने आज पटना के ऐतिहासिक गॉधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने श्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक गाँधी मैदान पटना में 11.30 बजे आयोजित किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के पश्चात् मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई एवं शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुये उन्हें धन्यवाद दिया।
मंत्रियों के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने वालों में श्री सम्राट चौधरी, श्री विजय कुमार सिन्हा, श्री विजय कुमार चौधरी, श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, श्री श्रवण कुमार, श्री मंगल पाण्डे, डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल, श्री अशोक चौधरी, श्रीमती लेशी सिंह, श्री मदन सहनी, श्री नितिन नवीन, श्री रामकृपाल यादव, श्री संतोष कुमार सुमन, श्री सुनील कुमार, मो० जमा खान, श्री संजय सिंह टाइगर, श्री अरुण शंकर प्रसाद, श्री सुरेंद्र मेहता, श्री नारायण प्रसाद, श्रीमती रमा निषाद, श्री लखेन्द्र कुमार रौशन, सुश्री श्रेयसी सिंह, श्री प्रमोद कुमार, श्री संजय कुमार, श्री संजय कुमार सिंह एवं श्री दीपक प्रकाश शामिल हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री श्री जे०पी० नड्डा, केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, केन्द्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी, केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केन्द्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान, केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जन राम मेघवाल, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा, आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चन्द्रबाबू नायडू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडण्वीस, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा, दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण मांझी, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री माणिक साहा, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिन्दे, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण, सांसदगण, नवनिर्वाचित विधायकगण, विधान पार्षदगण, गणमान्य व्यक्ति, राजनीतिक कार्यकर्त्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात् प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के लिये रवाना हुये। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचकर उन्हें विदाई दी।

