देश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह होगा भव्य PM मोदी रहेंगे मौजूद :चिराग पासवान

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना//बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद पटना में नई सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है। एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह उतना ही भव्य होगा, जितनी भव्य एनडीए की जीत रही है। उन्होंने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समारोह में शामिल होंगे। शपथ ग्रहण 20 नवंबर को होगा।

बिहार की जनता ने एनडीए पर पूर्ण भरोसा जताया है। यह जीत जितनी बड़ी है, हमारा शपथ ग्रहण समारोह भी उतना ही भव्य होगा। पीएम मोदी की उपस्थिति इसे और खास बनाएगी।
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन ने वोट चोरी जैसे आरोप लगाकर अपनी राजनीति खत्म कर ली है। चिराग ने दावा किया कि बीजेपी आने वाले चुनावों में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम में भी विपक्ष का सफाया कर देगी।

इस बीच बुधवार को पटना में हुई एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से जेडीयू विधानमंडल दल का नेता चुना गया। बीजेपी की ओर से सम्राट चौधरी को विधानमंडल दल का नेता और विजय सिन्हा को उप नेता चुना गया। इसके बाद नीतीश कुमार को एनडीए का नेता औपचारिक रूप से चुना जाना है, जिसके बाद वे आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

एनडीए की रिकॉर्ड जीत
बिहार चुनाव में एनडीए ने 243 में से 202 सीटें जीतकर तीन-चौथाई बहुमत हासिल किया है। यह जीत 2010 के बाद दूसरी बार है जब एनडीए 200 से अधिक सीटों के आंकड़े को पार कर पाया। वहीं महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा और वह केवल 35 सीटों पर सिमट गया।
इस चुनाव में 67.13% मतदान हुआ, जो 1951 के बाद सबसे अधिक है और राज्य के राजनीतिक इतिहास में नया रिकॉर्ड भी है।

एनडीए की इस रणनीतिक और व्यापक जीत के बाद राज्य में राजनीतिक स्थिरता की उम्मीद जताई जा रही है। सभी की नजरें अब 20 नवंबर को होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह पर हैं, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गज नेता भी शामिल हो सकते हैं