बिहारमनोरंजनसंस्कृति

सोनपुर मेला-2025 के कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के स्टॉल का भव्य उद्घाटन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सोनपुर /एशिया के सबसे बड़े पशु-व्यापार एवं संस्कृति मेले में से एक, सोनपुर मेला-2025 के अंतर्गत कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के स्टॉल का भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में निम्नलिखित प्रमुख अतिथि गण उपस्थित थे।श्रीमती रूबी मैम, निदेशक सांस्कृतिक कार्य श्री महमूद आलम, संयुक्त सचिव श्रीमती कहकशाँ मैम, उपसचिव
डॉ विभा भारती, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, सारण
उद्घाटन के उपरांत अतिथियों ने स्टॉल का अवलोकन किया तथा मेले में प्रस्तुत विविध कला-संस्कृति, युवा-उद्यम एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनों की सराहना की। इस अवसर पर कहा गया कि इस स्टॉल के माध्यम से स्थानीय युवाओं को मंच मिलेगा, परंपरागत एवं आधुनिक कलाओं का संवाद बढ़ेगा तथा हस्तशिल्पों एवं सांस्कृतिक पहचान को सशक्त बनाने में सहायता मिलेगी।

सोनपुर मेला, जिसे “हरिहर-क्षेत्र मेला” के नाम से भी जाना जाता है, बिहार के सारण जिले के सोनपुर में प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के उपरांत और गंगा-गंडक के संगम पर आयोजित होता है।
इसकी विशालता और विविधता के कारण इसे एशिया का सबसे बड़ा पशु तथा व्यापार मेला माना जाता है।
इस वर्ष सोनपुर मेला 2025 का आयोजन विशेष रूप से 9 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक निर्धारित किया गया है
मेले में पशु-बाजार, व्यापार स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खाद्य-विक्रय, राइड्स तथा मनोरंजन का विस्तृत आयोजन होता है।
मेले के माध्यम से न केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है बल्कि स्थानीय युवाओं, कलाकारों एवं कारीगरों को अपनी कला प्रस्तुत करने एवं आर्थिक सशक्तता हासिल करने का अवसर भी मिलता है।
स्टॉल से अपेक्षित लाभ कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के इस स्टॉल द्वारा प्रारंभिक रूप से युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाएगा।
IMG 20251119 WA0010 सोनपुर मेला-2025 के कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के स्टॉल का भव्य उद्घाटनस्थानीय हस्तशिल्प, पारंपरिक कला एवं आधुनिक क्रिएटिव आइडियाज को प्रदर्शित करने तथा विपणन का अवसर मिलेगा।
मेले में आने वाले बड़ी संख्या में जनसमूह एवं पर्यटकों के माध्यम से सांस्कृतिक एवं आर्थिक प्रभाव बढ़ेगा।
इस तरह के आयोजन से परंपरागत कलाओं तथा युवा-उद्यमों की रीढ़ सुदृढ़ होगी और सामाजिक-सांस्कृतिक जुड़ाव में वृद्धि होगी।
अत: आज के इस उद्घाटन अवसर को एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है जिसमें कला-संस्कृति एवं युवा-शक्ति को स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। विभाग ने यह प्रतिबद्धता जताई है कि मेले के समापन तक इस स्टॉल के माध्यम से सक्रिय कार्यक्रम एवं सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।