जिला पदाधिकारी का स्पष्ट निर्देश, दो दिनों में सभी पैक्स हो कार्यशील
मधुबनी जिले में चयनित 88 एवं नवगठित 52 पैक्स की क्रियाशीलता की समीक्षा आज जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में की गई। समीक्षा के दौरान मात्र 18 पैक्स के ही सक्रिय पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी शेष चिन्हित पैक्स को आगामी दो दिनों के अंदर हर हाल में क्रियाशील किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों के हित से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया।
बैठक में जिले में निबंधित मिलों का सत्यापन एवं संबद्धता कार्य को अभिलंब पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए, ताकि अधिप्राप्ति प्रक्रिया चक्रानुसार अधिक पारदर्शी एवं सुचारू तरीके से संचालित हो सके। साधारण धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,369 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि अधिप्राप्ति अवधि 1 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक तय की गई है। धान बेचने के इच्छुक किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
जिले में अब तक 41 किसानों से कुल 274 एमटी धान की खरीद की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने अधिप्राप्ति कार्य को और गति देने एवं किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने देने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया।

