देश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

4 घंटे मंथन के बाद तेजस्वी फिर संभाला कमान , चुनाव हार कोर्ट में ले जाने की तैयारी तेज

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद महागठबंधन के भीतर उथल-पुथल जारी है। इसी बीच सोमवार को पटना में एक पोलो रोड स्थित तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर विधायक दल की अहम बैठक हुई, जिसमें लगभग चार घंटे तक मंथन चला। बैठक के अंत में तेजस्वी यादव को दोबारा विधायक दल का नेता चुना गया। यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया, जिसमें चुनाव जीतने और हारने वाले सभी विधायकों को शामिल किया गया था।

बैठक में  महागठबंधन की हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा हुई। कई विधायकों ने कहा कि संगठनात्मक स्तर पर कमियां रहीं और प्रचार अभियान में स्थानीय मुद्दों को पर्याप्त रूप से नहीं उठाया गया। तेजस्वी यादव ने माना कि परिणाम निराशाजनक हैं, और पार्टी नए सिरे से रणनीति तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि विधायकों की राय के आधार पर आंदोलन और संगठन दोनों मोर्चों पर बदलाव किए जाएंगे।

एक महत्वपूर्ण बिंदु यह भी सामने आया कि RJD चुनाव नतीजों को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रही है। कई सीटों पर कथित अनियमितताओं का हवाला देते हुए पार्टी कानूनी लड़ाई लड़ने की रणनीति बना रही है। बताया जा रहा है कि विधायकों ने भी इस कदम का समर्थन किया और कहा कि जहां मतगणना में संदेहास्पद अंतर दिखाई दिए हैं, वहां न्यायिक हस्तक्षेप आवश्यक है।

उधर, तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य के समर्थन में भी घटनाक्रम तेज हो गया है। राबड़ी देवी के आवास के बाहर समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। रोहिणी पिछले कुछ दिनों से चुनाव परिणामों और राजनीतिक घटनाओं को लेकर लगातार मुखर रही हैं। समर्थक उनके पक्ष में कार्रवाई और पार्टी के अंदर मजबूत नेतृत्व की मांग कर रहे थे। हालांकि RJD की ओर से इस प्रदर्शन पर अभी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

विधायक दल ने तेजस्वी में पूर्ण विश्वास जताया और उन्हें आगे की रणनीति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं, तेजस्वी ने कहा कि पार्टी जनता के मुद्दों पर पहले की तरह आक्रामक बनेगी, विधानसभा और सड़क दोनों जगह मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई जाएगी।

बिहार की राजनीति फिलहाल नए समीकरणों और बढ़ते तनाव के दौर से गुजर रही है। तेजस्वी को फिर से नेता चुनने के बाद अब RJD की अगली चाल पर सबकी निगाहें टिकी हैं। कोर्ट का रुख और सड़क का आंदोलन दोनों ही आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति को और गर्माने वाले हैं।