बड़ी खबरेदेश - विदेशबिहार

SSB द्वारा बाल दिवस कार्यक्रम – संदीक्षा परिवार द्वारा विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/बाल दिवस के अवसर पर  48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के मुख्यालय परिसर में संदीक्षा परिवार द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, श्री गोविंद सिंह भंडारी के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उनके नेतृत्व में गठित समिति द्वारा सभी प्रतियोगिताओं का संचालन सुचारू रूप से किया गया।

IMG 20251115 WA0010 SSB द्वारा बाल दिवस कार्यक्रम – संदीक्षा परिवार द्वारा विविध प्रतियोगिताओं का आयोजनकार्यक्रम में कुल 20 संदीक्षा सदस्याएं एवं 27 बच्चे शामिल हुए। बच्चों को प्रतिस्पर्धा हेतु दो समूहों में विभाजित किया गया—
• समूह-1: 1 से 5 वर्ष
• समूह-2: 5 से 10 वर्ष

आयोजित प्रतियोगिताएँ:
• फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
• वाद-विवाद प्रतियोगिता
• जलेबी रेस

सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं एवं उप-विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान संदीक्षा परिवार एवं सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया।