कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आर०के० कॉलेज,मधुबनी में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की होगी मतगणना
मधुबनी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने डीआरडीए स्थित सभागार में मतगणना कार्य मे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी हर हाल में ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाएंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता सहित किसी को भी (वरीय अधिकारी को छोड़कर)मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नही दी जाएगी।
मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। इसके तहत जिला पुलिस बल के जवान तीन लेयर में सेंटर के भीतर एवं बाहर की सुरक्षा की व्यवस्था देखेंगे। जगह-जगह पर सीसीटीवी अधिष्ठापित किए गए हैं तथा वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है। अनाधिकृत व्यक्तियों के केंद्र के भीतर प्रवेश पर रोक लगाया गया है।मतगणना केंद्र पर जाने हेतु पास की व्यवस्था की गई है।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ई०वी०एम० से मतगणना हेतु कुल 14 टेबुल की स्थापना की गई है।मतगणना केंद्र में शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना कार्य पर सूक्ष्म निगरानी रखने के उद्देश्य से मतगणना नियंत्रण कक्ष की स्थापना प्रशासनिक भवन के ठीक सामने की गई है। मतगणना नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में राजेश कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रहेंगे। वही मतगणना नियंत्रण कक्ष में वरीय पुलिस पदाधिकारी के रूप में अंकुर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, साइबर को प्रतिनियुक्त किया गया है। मतगणना नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या-06276-222312 स्थापित किया गया हैं। जिसके द्वारा सभी कार्यों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी।मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय साफ सफाई बिजली आपूर्ति, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही आवश्यक स्थलों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है। मतगणना कल 14 नवंबर 2025 को होगी।गतगणना के दिन शहरी क्षेत्र में यातायात का सुचारू रूप से संचालित करने एवं जाम की समस्या से निपटने हेतु निम्नप्रकार ट्रैफिक प्लान की व्यवस्था की गयी है। जिसके तहत भालसरी चौक ड्रॉप गेट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी रहिका की ओर से आर.के. कॉलेज, मधुबनी के तरफ आनेवाले सभी सावर्जनिक वाहनों को भालसरी चौक से चौबन्नी पट्टी-बलुआ-गाँधी चौक स्टेडियम चौक होते हुये वाट्सन स्कूल गेट के सामने मुख्य सड़क में प्रवेश करने हेतु निदेशित करेंगें।इसी प्रकार शहर की ओर से रहिका की तरफ जानेवाले सार्वजनिक वाहन इसी मार्ग से जायेगें। शहरी क्षेत्र राजनगर की ओर जानेवाले सार्वजनिक वाहन गोशाला रोड-चभच्चा मोड़ लहेरियागंज होते हुये जायेगें तथा राजनगर से शहर की ओर जानेवाले सार्वजनिक वाहन उसी मार्ग आयेगें।
शहरी क्षेत्र से बेनीपट्टी-कलुआही-जयनगर की ओर जाने/आने वाले सभी सार्वजनिक वाहन गौशाला रोड-चभच्चा मोड़-मीना बाजार-सौराठ पोखरौनी होते हुये जायेगें।
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी से प्राप्त ट्रैफिक प्लान का नजरी नवशा भी जारी किया गया है।पुलिस उपाधीक्षक/निरीक्षक, यातायात, मधुबनी/ परिचारी प्रवर, मधुबनी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने हेतु निदेशित किया गया है।सिविल सर्जन मधुबनी को निर्देश दिया गया है कि मतगणना कार्य की समाप्ति तक मतगणना परिसर में मेडिकल टीम को सभी आवश्यक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्ति करेंगे। *मतगणना परिसर में धुम्रपान, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस एवं अन्य पेय पदार्थ आदि वर्जित रहेगा साथ ही मतगणना परिसर में सेलफोन, मोबाइल, वॉकी टॉकी, एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तथा आपत्तिजनक सामग्री वर्जित रहेगा।
मतगणना केन्द्र (आर०के० कॉलेज, मधुबनी) में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों का वाहन रहिका की ओर से आने वाले पथ (सप्ता चौक) के पूरब ड्राप गेट तक एवं पूरब भाग से आने वाले अभ्यर्थियों का वाहन किशोरी लाल चौक से आगे भगवती स्थान मोड़ तक ही आएगी।मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं अन्य कर्मियों का सरकारी / निजी वाहन आर०के० कॉलेज, मधुबनी के पिछले प्रवेश द्वार (गेट सं0-2) से परिचय पत्र/नियुक्ति-पत्र दिखाने के बाद परिसर में प्रवेश करेगा तथा इन वाहनों का पार्किंग आर०के०कॉलेज, मधुबनी के उत्तर अवस्थित मैदान में होगा।रहिका से आर०के०कॉलेज, की ओर आने वाले वाहनों का पार्किंग सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल परिसर में किया जाएगा एवं इस स्थल पर 1-4 लाठी बल प्रतिनियुक्त रहेंगे।लहेरियागंज / पोखरौनी चौक की तरफ से आने वाले वाहनों का पार्किंग मीना बाजार से पश्चिम अवस्थित सड़क के दोनों ओर खाली परिसर में किया जाएगा एवं इस स्थल पर 1-4 लाठी बल प्रतिनियुक्त रहेंगे।शहरी क्षेत्र/रॉटी/ रामपट्टी से आने वाले वाहनों का पार्किंग सूड़ी उच्च विद्यालय के परिसर में किया जाएगा और यहाँ भी 1-4 लाठी बल प्रतिनियुक्त रहेंगे।सभी मतगणना कर्मी / विभिन्न राजनैतिक दलों / स्वतंत्र प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता आर० के० कॉलेज, मधुबनी के मुख्य प्रवेश द्वार से अपना परिचय पत्र दिखलाकर मतगणना केन्द्र में प्रवेश करेगें। किसी भी परिस्थिति में राजनैतिक दलों / स्वतंत्र प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता का वाहन प्रवेश आर०के०कॉलेज, मधुबनी के परिसर में नहीं होगा बल्कि उनके वाहनों के पार्किंग हेतु बलुआ टोल स्थित ट्रेंचिंग ग्राउण्ड को चिन्हित किया जाता है।मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल दृढतापूर्वक उपरोक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें।
मतगणना अभिकर्तागण निर्दिष्ट बैरिकेडिंग मार्ग से संबंधित मतगणना हॉल में प्रवेश करेंगे। मतगणना परिसर में मीडिया केंद्र का निर्माण किया गया है, जहां मीडिया कर्मियों को बैठने की व्यवस्था की गई है। कोई भी पत्रकार मोबाइल, कैमरा आदि लेकर मतगणना कक्ष का भ्रमण नहीं करेंगे। पत्रकारों के मोबाइल एवं कैमरा आदि सुरक्षित रूप से मीडिया केंद्र में ही रखा जाएगा। गौरतलब हो कि जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है,साथ ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू है,अतः कोई भी विजयी अभ्यर्थी द्वारा किसी भी परिस्थिति में विजय जुलूस नही निकाला जाएगा।

