नहीं रुकेंगे हम, शत प्रतिशत मतदान करेंगे हम :D M
मधुबनी/छठ महापर्व की आस्था और उमंग के बाद अब जिले में लोकतंत्र के महापर्व मतदान की तैयारी चरम पर है। शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर जिले का स्वीप कोषांग (SVEEP Cell) आज अंतिम दिन भी पूरे उत्साह के साथ जन-जागरूकता अभियान चला रहा है।
जिलेभर में रविवार को दिनभर मतदाता जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं से अपील की जा रही है कि वे कल, 11 नवम्बर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
स्वीप कोषांग द्वारा आज भी जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रैली, रंगोली, पोस्टर, सेल्फी प्वाइंट, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्लोगन लेखन जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। बूथ अवेयरनेस ग्रुप, महिलाओं, युवाओं, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और स्कूली छात्र-छात्राओं ने लोकतंत्र के इस उत्सव को लेकर आमजन को मतदान हेतु प्रेरित किया।
आदर्श मतदान केंद्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। कई बूथों पर मतदाताओं के लिए फूलों से सजे स्वागत द्वार, मतदाता सेल्फी प्वाइंट, पेयजल की विशेष तैयारी की गई है।
स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी परिमल कुमार ने कहा कि अब जब छठ महापर्व की समाप्ति हो चुकी है, तो कल का दिन लोकतंत्र के महापर्व का होगा। हर मतदाता का मत बहुमूल्य है। हमारा उद्देश्य है नहीं रुकेंगे हम, शत प्रतिशत मतदान करेंगे हम।’ सभी मतदाता अपने परिवार और समाज के साथ मतदान केंद्र अवश्य पहुँचें।डीएम आनंद शर्मा के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग लगातार जिले के न्यूनतम मतदान केंद्रों पर विशेष जागरूकता गतिविधियाँ चला रहा है ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार मधुबनी जिला मतदान प्रतिशत में राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त करे।

