बड़ी खबरेबिहार

हर घर नौकरी, महिलाओं के आर्थिक न्याय, संविदा कर्मियों को नियमित करने तथा बदलाव के लिए लोग एकजुट होकर वोट करे , चुनाव आयोग का रवैया लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है : तेजस्वी प्रसाद यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इन्होंने 171 जनसभाएं की है, और कोई ऐसा जिला और ब्लॉक नहीं जिसमें उन्होंने रैलियां नहीं की हो।
इन्होंने कहा कि बदलाव और परिवर्तन के लिए बिहार की जनता ने प्रथम चरण में वोट किया है। प्रथम चरण के वोटिंग के बाद भाजपा -जदयू की बेचैनी से ही साफ झलक रहा है कि बिहार की जनता नकारात्मक राजनीति करने वालों से और खटारा – नकारा सरकार से छुटकारा चाहती है।
इन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोग इस बार इतिहास रचने जा रहे हैं ,और नौकरी तथा कलम वाली सरकार लाना चाहती है, क्योंकि बिहार की आवाम विकास और सकारात्मक सोच को पसंद करती है।
इन्होंने आगे कहा कि 20 सालों में डबल इंजन सरकार ने बिहार को सबसे अंतिम पायदान पर पहुंचा दिया जहां न उद्योग धंधे की बात होती है, न हीं बेहतर शिक्षा और चिकित्सा की बात होती है। बिहार के लोग सबसे ज्यादा बेरोजगारी और पलायन से परेशान है ,क्योंकि पलायन के कारण परिवार के साथ लोग बेहतर जिंदगी नहीं जी पा रहे हैं। और जिस तरह से बिहार के बाहर बिहार के लोगों को अपमानित किया जाता है उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह एक शब्द नहीं बोलते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नकारात्मक बातें करके बिहार के लोगों को बदनाम और अपमानित करते हैं। और जिस तरह की भाषा प्रधानमंत्री जी की होती है ये कहीं ना कहीं अमर्यादित और पद के गरिमा के खिलाफ है। प्रधानमंत्री जी तरह-तरह के गाने गाकर बिहार को बदनाम करने की सोंच के साथ कट्टा वाली भाषा बोलते हैं ,उससे स्पष्ट होता है कि वह कहीं ना कहीं बिहार के लोगों को बदनाम करना चाहते हैं। इन्होंने कहा कि पता नहीं प्रधानमंत्री जी कौन सा वेब सीरीज देखते हैं, जो इस तरह की बातें करते हैं । उन्हें तेजस्वी के द्वारा कलम बांटने और बिहार के विकास की बातें क्यों नहीं दिखती है।
इन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ,मंगल पांडेय और संजय जयसवाल पर लगे दाग और भ्रष्टाचार क्यों नहीं दिखता और इस पर क्यों नहीं बोलते। और ना ही उन्हें अपने एनडीए के उम्मीदवार अनंत सिंह, पप्पू पांडेय, धूमल सिंह, हुलास पांडेय, राजू सिंह, जीवेश मिश्रा, मनोरमा देवी, राजबल्लभ यादव, राजू तिवारी , आनंद मोहन और अन्य वैसे लोग क्यों नहीं दिखते हैं जिन पर अनेकों तरह के अपराधिक मामले चल रहे हैं । ऐसा लगता है कि इनके कथनी और करनी में अंतर है। प्रधानमंत्री जी आखिर क्या कारण है कि भाजपा में जाते ही वाशिंग मशीन में इनके पाप धुल कैसे जाते हैं।
इन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बताएं कि सृजन घोटाले के आरोपी विपिन शर्मा से आप क्यों मिले। भ्रष्टाचारियों को सदाचारी और शिष्टाचारी दिखाने के लिए आप लोग कुछ भी कर सकते हैं। बिहार की जनता सब कुछ देख रही है। और इसका जवाब चुनाव में दे रही है।
‌इन्होंने आगे कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने कई बड़े पदाधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिए हैं उससे लगता है कि ये लोग अब जाने वाले हैं । अमित शाह ने जिन अधिकारियों को निर्देश दिया उन्हीं पदाधिकारी से हमें भी जानकारी मिल रही है। लेकिन बिहार की जनता काफी सजग है और उनके इस चालाकी को देख और समझ रहे हैं।
श्री तेजस्वी ने आगे कहा कि चुनाव आयोग प्रथम चरण का चुनाव हुए 4 दिन से अधिक हो गया है,लेकिन अभी तक बिहार के लोगों को आंकड़े उपलब्ध नहीं कराया है ।और ना ही यह बताया है कि कितने प्रतिशत पुरुष ने और कितनी प्रतिशत महिलाओं ने वोटिंग की है। वोटिंग के आंकड़े की स्थिति की भी सही जानकारी अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। टेक्नोलॉजी के जमाने में आंकड़े क्यों छुपाई जा रहे हैं , जबकि पहले 24 घंटे के अंदर मैन्युअल में सारी जानकारी आ जाती थी । लेकिन आज टेक्नोलॉजी के दौर में जानकारी चुनाव आयोग के द्वारा क्यों उपलब्ध नहीं कराई जा रही है यह लोग जानना चाहते हैं और यह कहीं ना कहीं शंका को बढ़ाता है। चुनाव आयोग इस मामले में कितना अपने आप को बदनाम करेगी। चुनाव आयोग कहां है यह पता ही नहीं चलता है । लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है और देश को बदनाम करने वाली बात है विदेश में लोकतंत्र का मजाक क्यों बनवाया जा रहा है।
इन्होंने कहा कि कई जगह काउंटिंग सेंटर पर सीसीटीवी रात में कुछ देर के लिए बंद कर दिए जा रहे हैं और ये रात में ही क्यों बंद किया जा रहे हैं इस पर चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए। जिस तरह से समस्तीपुर के सरायरंजन में
वीवीपीपैट बड़ी संख्या में पाए गए हैं ,उससे लोगों के शंका को बल मिल रहा है, इस मामले में बिहार के लोग सजग हैं और कोई भी चालाकी काम नहीं आएगी।
श्री तेजस्वी ने आगे कहा कि भाजपा शासित राज्यों से 208 कंपनियां पुलिस बल चुनाव कार्यो में लगी है। और 243 विधानसभा में 68 प्रतिशत ऑब्जर्वर भाजपा शासित राज्यों से क्यों है। पहले भी चुनाव में पुलिस बल आते थे लेकिन वह केंद्रीय सुरक्षा बल होते थे । पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि भाजपा शासित राज्यों के पुलिस बल लाये गये। लेकिन पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल, झारखंड से पुलिस बल नहीं मंगाये गये। और ना ही विपक्ष शासित राज्यों के तमिलनाडु ,कर्नाटक, त्रिपुरा ,पंजाब के पुलिस बल मंगाये गए ,आखिर क्या कारण है।
तेजस्वी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह बिहार में डेरा किस बात के लिए डाले हुए हैं ، जहां -जहां चुनाव होता है वही इनका काम होता है । क्या अमित शाह जी के पास कोई कार्य नहीं बचा है। ये लोग बिहार को उपनिवेश बनाना चाहते हैं लेकिन बिहार की जनता इनको करारा जवाब देगी।
नकारात्मक बातें करने वाले प्रधानमंत्री गुजरात जाकर भी गुजरात के लोगों को अपमानित करने वाली भाषा इस्तेमाल करते हैं तो जवाब है नहीं। लेकिन बिहार आकर ये ऐसी भाषा क्यों बोलते हैं जो पूरी तरह से नकारात्मकसोच वाला बिहार के लोगों को बदनाम करने वाला होता है। इनके पास बिहार के विकास का कोई रोड मैप है और ना ही ये बिहार के विकास के संबंध में कोई सोच रखते हैं। सिर्फ और सिर्फ बिहार बिहार के लोगों को अपमानित करके ये राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं लेकिन बिहार के लोग इस बार इनको समझ गए हैं।
तेजस्वी ने आगे कहा कि हमारी सरकार आएगी तो एग्रो बेस इंडस्ट्रीज ,फूड प्रोसेसिंग और अन्य तरह के रोजगार के साधन के लिए उद्योग धंधे स्थापित किए जाएंगे। बिहार में सुपर स्पेशलिस्टी हॉस्पिटल का निर्माण करेंगे और बेहतर शिक्षा व्यवस्था का कार्य करेंगे । हमारी सरकार बनेगी तो हर घर सरकारी नौकरी देंगे । संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने। जीविका दीदियों के सीएम को ₹30 हजार दिया जाएगा। और जीविका दीदियों के समूह को ₹2000 प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा। और ₹5 लाख तक बीमा कर बीमा कराए जाएंगे । पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी ।
अभ्यर्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का कोई फीस नहीं लिया जाएगा और उनके लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । किसानों के लिए बिजली मुफ्त दिया जाएगा धान खरीद पर ₹300 अतिरिक्त बोनस और गेहूं के खरीद पर ₹400 अतिरिक्त बोनस दिए जाएंगे। पंचायत प्रतिनिधियों का अधिकार लौटाया जाएगा और उनके लिए हर तरह की सुविधा प्रदान की जाएगी। पैक्स और व्यापार मंडल के अध्यक्ष को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा और पैक्स के सदस्यों के लिए मानदेय तय किया जायेगा ।
इन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा । तीन सी क्राइम ,करप्शन, और कम्युनलिज्म से कोई समझौता नहीं होगा, चाहे कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा। 26 नवंबर से 26 जनवरी तक सभी अपराधियों को जेल की सलाखों में भेजा जाएगा और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल को मजबूत किया जाएगा। महिलाओं के खाते में मकर संक्रांति के दिन तीस हजार रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे। और उनकी सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी। इन्होंने कहा कि बिहार में दूसरे चरण के मतदान में बिहार की जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए और बिहार में नौकरी, रोजगार ,अपने आरक्षण के अधिकार के लिए जनता बदलाव के लिए वोट करे,जिससे कि बिहार के के लिए सकारात्मक राजनीति को बढ़ावा मिल सके और बिहार के विकास को मजबूती प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद डॉ मीसा भारती,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, पूर्व मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद उपस्थित थे।