एनडीए सरकार ने बहाई विकास की गंगा : सम्राट चौधरी (उप मुख्यमंत्री)
न्यूज डेस्क
लदनिया /उच्च विद्यालय के परिसर में गुरुवार को एनडीए की चुनावी सभा हुई। जन सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पूर्व की राजद सरकार के कार्यकाल की याद दिलाई। परिवारवाद व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। जीविका दीदियों के संशय को दूर करते हुए कहा कि इन्हें दस हजार रुपए वापस नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने लवकुश समाज से एकजुट होकर चुनाव लड़ने की अपील करते हुए बाबूवरही विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी मीना कुमारी को भारी मतों से जिताने की अपील की। सांसद रामप्रीत मंडल ने सम्राट चौधरी को बिहार का भविष्य बताते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छाशक्ति व इमानदारी अतुलनीय है। पूर्व सांसद वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि मोदी व नीतीश के नेतृत्व में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है।
मौके पर यूपी के गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार, संगीता ठाकुर, दीप्ति राउत, उषा कुशवाहा, मंगलबिहारी कामत, रामनरेश चौपाल, श्रीनारायण सिंह, रामप्रवेश महतो, हरिनारायण सहनी, हरिओम सिंह, हरिनारायण यादव, रंधीर खन्ना, चांद कामत, बिंदु कामत, कारी ठाकुर, दुःखी पासवान,विजय कुमार राम, प्रह्लाद राय, उपेन्द्र पासवान, सुरेन्द्र मंडल समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

