पहले चरण के मतदान से पहले दरभंगा की गौड़ाबौराम सीट पर बड़ा राजनीतिक खेला
दरभंगा/बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले दरभंगा की गौड़ाबौराम सीट पर बड़ा राजनीतिक खेला हो गया है।विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुखिया मुकेश सहनी ने अपने ही भाई संतोष सहनी को चुनावी मैदान से हटाने का ऐलान कर दिया है। इस कदम के साथ ही इंडिया गठबंधन में चल रही फ्रेंडली फाइट का एक अध्याय खत्म हो गया है, लेकिन इसके साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
गौरतलब है कि गौड़ाबौराम सीट से मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी चुनाव लड़ रहे थे, जबकि इसी सीट से आरजेडी के अफजल अली भी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं अब वोटों के बंटवारे की आशंका को देखते हुए मुकेश सहनी ने कुर्बानी देते हुए अपने भाई को मैदान से हटने का निर्देश दिया है. खुद सहनी ने सार्वजनिक रूप से कहा कि “हम गठबंधन की एकता और बड़ी जीत के लिए पीछे हट रहे हैं.”
हालांकि, इस फैसले से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।बीजेपी नेता राज भूषण निषाद ने आरोप लगाया है कि
संतोष सहनी का चुनाव नहीं लड़ना निषाद समाज का अपमान है
उन्होंने कहा कि इस फैसले से निषाद समाज में मायूसी फैल गई है।राज भूषण निषाद के अनुसार मुकेश सहनी ने अपने समाज के हितों की बलि दी है और यह निर्णय जनता को मंजूर नहीं होगा।

