भाजपा विधायक ललन पासवान ने तेजस्वी प्रसाद यादव के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की
पटना/नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के समक्ष भाजपा के पीरपैंती के वर्तमान विधायक श्री ललन पासवान ने आज भाजपा छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी से ललन पासवान ने आशीर्वाद लिया।
इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ललन पासवान को। राजद की सदस्यता रसीद के साथ प्रतीक चिन्ह गमछा देकर इनका पार्टी में स्वागत किया। ललन पासवान जी के पार्टी में शामिल होने से राष्ट्रीय जनता दल और सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती मिलेगी।
श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आगे कहा कि भाजपा दलित समाज को उपेक्षा के निगाह से देखती है और दलितों ,शोषितों , वंचितों के प्रति भाजपा की क्या सोच है, यह स्पष्ट रूप से दिखता है। सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए ही इन वर्गों को साथ रखा जाता है। लेकिन जब भी इन वर्गों को हक और न्याय की देने की बात आती है, तो उपेक्षा के भाव से इन्हें अलग कर दिया जाता है। ललन जी की सोच हमेशा लालू जी के सामाजिक न्याय के प्रति रही है।

