बड़ी खबरे

महिला रोजगार योजना के नाम पर एनडीए सरकार चुनावी लाभ के लिए आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है, चुनाव आयोग तत्काल इस पर रोक लगाये : एजाज अहमद ।। 2.बिहार में आचार संहिता के बीच दस लाख महिलाओं के खाते में दस हज़ार की मुख्यमंत्री रोज़गार योजना की राशि भेजी गई

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

पटना /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने चुनाव आयोग से अविलंव महिला रोजगार योजना में जो राशि डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में भेजे जा रहे हैं उस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए और इस तरह के मामले में डबल इंजन सरकार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है । उसपर चुनाव आयोग को गंभीरता दिखानी चाहिए और इस मामले में जो भी संलिप्त हैं, उनपर कार्रवाई करनी चाहिए। यह पूरी तरह से चुनाव को प्रभावित करने का मामला हैऔर इस तरह के मामले से कहीं ना कहीं वोटर को प्रभावित किया जा रहा है जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंधन है । इस मामले में चुनाव आयोग को राष्ट्रीय जनता दल की ओर से राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने आवेदन भी दिए गए हैं, लेकिन चुनाव आयोग इस मामले में चुप है। जबकि आवेदन पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए और इस मामले में जो भी संबंधित अधिकारी हैं ,उन पर आचार संहिता का मामला दर्ज होना चाहिए। क्योंकि महिला रोजगार योजना के नाम पर चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है इस तरह की योजनाओं को चुनावी लाभ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है,जो कहीं से उचित नहीं है।

 

2.बिहार में आचार संहिता के बीच दस लाख महिलाओं के खाते में दस हज़ार की मुख्यमंत्री रोज़गार योजना की राशि भेजी गई

राजद ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। पर चुनाव आयोग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करना उसके निष्पक्ष चुनाव कराने के दावे पर सवाल खड़ा करती है।

बिहार में आचार संहिता कब लगा – 6 अक्टूबर

महिलाओं को 10-10 हजार की राशि कब बांटी गई..?

– 17 अक्टूबर
– 24 अक्टूबर
– 31 अक्टूबर

अगली राशि कब मिलने वाली है – 7 नवंबर

सोचिए कि चुनाव आयोग कितना निष्पक्ष है! 2nd फेज के चुनाव से 4 दिन पहले तक पैसे देने की योजना है।

इसपर राजद के राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता मनोज कुमार झा का ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है ।