बिहार

माँ मंगला गौरी मंदिर धाम में 24 घंटे के अखंड कीर्तन का हुआ आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

बिहार/नालन्दा : पंडित गली माँ मंगला गौरी मंदिर पथ , माँ मंगला गौरी मंदिर धाम में 24 घंटे के अखंड कीर्तन का हुआ आयोजन। जिसकी शुरुआत इस मंदिर के पीठाधीश्वर महाआरतीकर्ता आनंद प्रकाश के वैदिक मंत्रोच्चार से प्रारंभ हुआ जिसमें यजमान के रूप में मुकेश कुमार पाठक एवं उनकी धर्मपत्नी अन्नु पाठक ने पूजन कर के इस अखण्ड किर्तन की शुरुआत किया।

बताते चलें कि इस कीर्तन का आयोजन देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर की गई जिसके बारे में कहा गया है कि इसे हिन्दू धर्म में विशेष महत्व दिया जाता है, क्योंकि यह वह तिथि है जब प्रभु श्रीहरि विष्णु चार माह बाद पुनः योग निद्रा से जागते हैं। इसी के बाद से विवाह जैसे शुभ कार्यों का शुरूआत हो जाता है। इस दिन देवताओं को निद्रा से जगाने के लिए विशेष रूप से पूजा-अर्चना भी जाती है।
इस अवसर पर माँ मंगला गौरी मंदिर धाम के प्रधान पुजारी दीपक पांडेय, धर्म प्रकाश रूद्र, वेद प्रकाश , पीठाधीश्वर आनंद प्रकाश, शुभम प्रकाश,देवदत्त पांडेय, दीवाकर मिश्रा,निशांत नयन,स्तुति मिश्रा,अंकित आनंद,अथर्व पाठक,भैरवी मिश्रा सहित अन्य कई श्रद्धालुगण उपस्थित थे ।