दूसरे चरण में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मिया हुई तेज
शंभू कुमार राय की रिपोर्ट
पुर्णिया/अमौर विधानसभा – 56 में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीति दलों के नेताओं के कार्यकर्ता लोगों के घर पहुंचने लगे हैं और मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं को वोट करने की गुहार लगा रहे हैं। चाय की दूकानों से लेकर चौक चौराहों पर लोग चुनावी चर्चा कर रहे हैं। कोई एनडीए तो कोई महागठबंधन, कोई एआईएमआईएम तो कोई जनसुराज के जीतने की चर्चा कर रहे हैं । अमौर विधानसभा सीट से 09 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। प्रत्यासियों में कांग्रेस के प्रत्यासी अब्दुल जलील मस्तान चुनाव चिन्ह ( पंजा), जदयू के प्रत्यासी सबा जफर (तीर), एआईएमआईएम के प्रत्यासी अख्तरूल इमान (पतंग), जनसुराज के प्रत्यासी अफरोज आलम ( स्कूल बस्ता ) आप के प्रत्यासी मो मुंतसीर आलम (झाडू), बासपा के प्रत्यासी लक्ष्मी देवी (हाथी), मो परवेज पी के करन आलम (निर्दलीय), महफूज आलम (निर्दलीय), लोगेन लाल दास (निर्दलीय) उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
क्षेत्र में प्रत्यासियों की टोली चुनावी प्रचार प्रसार में जुट गये हैं और जनसम्पर्क स्थापित कर मतदाताओं को अपनी पार्टी के पक्ष में रिझाने की कवायत तेज कर दी है । चुनावी मैदान में सभी प्रत्यासी हम किसी से कम नहीं की ताल ठोक रहे चुनावी दौड़ में कौन प्रत्यासी आगे और कौन पीछे रहेगा तथा किसके सिर पर ताज और कौन बेताज होगा यह तो मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा बहरहाल चुनावी मैदान में सभी प्रत्यासियों के हौसले बुलंद हैं । हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान को 31863 मत प्राप्त हुआ था वहीं जदयू प्रत्याशी सभा जफर 41944 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे थे तो एआइएमआइएम प्रत्याशी अख्तरुल इमान 94459 मत लाकर विजयी रहे। 2025 में अमौर विधानसभा की आबादी 337305 है।

