देश - विदेश

SSB ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /जयनगर 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर वाहिनी के सभी अधिकारीगण, उप-अधिकारीगण एवं जवानों ने भाग लिया।

IMG 20251031 WA0013 SSB ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनायाकार्यक्रम का शुभारंभ कमांडेंट श्री गोविन्द सिंह भण्डारी द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात उन्होंने एक प्रेरणादायी संबोधन में सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान तथा देश की एकता एवं अखंडता के प्रति उनके अटूट संकल्प का स्मरण कराया।
कमांडेंट श्री भण्डारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा सर्वोपरि है। हमें अपने कर्तव्यों के माध्यम से देश की शक्ति और एकता को निरंतर सुदृढ़ बनाना चाहिए।”
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता की शपथ ली, रन फॉर यूनिटी, बाइक रैली तथा साइकिल रैली का आयोजन भी किया गया।