घाट पर अन्य गण मान्य व्यक्ति के बीच धूम धाम से मना छठ पर्व
चंदन की रिपोर्ट
बेगूसराय /बछवाड़ा प्रखंड के तेमुहा सलेमपुर घाट पर धूमधाम से मनाया गया । छठ पर्व, यह छठ पर्व देशभर में लोक आस्था का महापर्व माना जाता है और हिंदू धर्म में छठ पूजा का विशेष महत्व होता है। यह चार दिनों तक चलता है, जिसमें तीसरे दिन का विशेष महत्व होता है।
जहां पर संध्या अर्घ्य देकर सूर्य उपासना और छठी मईया की पूजा होती है। इस दिन व्रती घाट पर एकत्रित होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं। इस पावन शुभ अवसर पर राष्ट्रीय युवा उत्थान मोर्चा, प्रदेश संयोजक चंदन चौधरी एवं मंसूरचक पूर्व जिला परिषद सोनी देवी,राजद नेता एवं पूर्व मंत्री आप्त सचिव रोहित कुमार,छात्र संघ पूर्वांचल दिल्ली विश्वविद्यालय अध्यक्ष शुभम कुमार,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डीके चौधरी,नरकटियागंज हाई स्कूल शिक्षिक सहायक ममता कुमारी, एवं स्वाति कुमारी,हाई स्कूल शिक्षक सहायक, सुबोध कुमार,हाई स्कूल हेड मास्टर सुरेंद्र चौधरी एवं सुरेश चौधरी, कविता देवी ,दिल्ली इंडियन बैंक मैनेजर नेहा भारती,मंसूरचक ब्लॉक साठा पंचायत न्याय मित्र,विजय कुमार यह सभी लोगों ने छठ पर्व पर सूर्य भगवान को जल देकर और छठ मईया की पूजा कर आभार व्यक्त किया ।
चंदन चौधरी कहा है कि सबसे पहले छठ व्रत बिहार में देवी सीता कुंती और द्रोपदी ने किया था जिसके कारण उनके बीच में आने वाले सभी तरह के कष्ट दूर हो गए,और भविष्य पुराण के अनुसार श्री कृष्ण ने सूर्य को संसार के प्रत्यक्ष देवता बताते हुए कहा है कि उनसे बढ़कर दूसरा कोई देवता नहीं है संपूर्ण जगत उन्हीं से उत्पन्न हुआ और अंत में उन्हीं में विलीन हो जाएगा, एवं उनके हाथों से ब्रह्मा और विष्णु तथा उनके ललाट से शंकर उत्पन्न हुए,और सूर्य की किरणों में समस्त देव गंधर्व और ऋषिगण निवास करते हैं।

