बिहार से एनडीए को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए सभी को एकजुट होकर वोट करना होगा : तेजस्वी प्रसाद यादव
पटना/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में हुई।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर अंसारी , मो नफीस अंसारी, मो अरशद अंसारी, मोहम्मद सद्दाम अंसारी प्रमुख मसौढ़ी, मोहम्मद वाजिद शम्स , पूर्व कोषाध्यक्ष, पटना विश्वविद्यालय के साथ अंसारी
महापंचायत के हजारों लोगों की उपस्थिति में राजद की सदस्यता ग्रहण की । मिलन समारोह का संचालन प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने की।
इस अवसर पर सभी नेताओं को पार्टी में शामिल कराते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा आप सभी लोगों के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी । और आप लोगों के साथ न्याय न्याय होगा।
इन्होंने आगे कहा कि मो वसीम नैयर अंसारी को संगठन में बेहतर स्थान दिया जाएगा। उनके साथ अंसारी महापंचायत के सभी लोगों को भी जिलों में संगठन में स्थान और सम्मान मिलेगा।
इन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल लालू प्रसाद जी के विचारों के अनुरूप अल्पसंख्यक समाज को हर तरह से सम्मान , हक और अधिकार देने के प्रति सजग है और आप सभी का हर स्तर पर सम्मान होगा।
इन्होंने कहा आगे कहा कि अमित शाह के के द्वारा यह कहा जाता है की बिहार में जमीन नहीं है, इसलिए फैक्ट्री नहीं लगाया जा रहा है। तो बिहार के लोगों का कहना है कि जब फैक्ट्री लगेगा गुजरात में तो आप वोट मांगने के लिए बिहार क्यों आते हैं । सिर्फ वोट लेकर के बिहार के लोगों को ठगने का कार्य करतेहैं।और भाजपा जिस तरह से नफरत का माहौल खड़ा करना चाहती है उसे हम सभी को सचेत रहना और देश की एकता और अखंडता की मजबूती के लिए महागठबंधन के साथ सभी को पूरी एकजुट के साथ खड़े होना होगा।
श्री तेजस्वी प्रसाद ने कहा कि एनडीए को बिहार की सत्ता से हटाने के लिए और लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा के लिए एक जूता कर कार्य करना होगा क्योंकि बिहार के बाद पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में चुनाव होना है और इस चुनाव के बाद बिहार की सत्ता बदलते ही केंद्र की सत्ता पर भी मिलकर काबिज होना है।
इन्होंने आगे कहा कि जनता यु जनता दल यू को विचारहीन लोग भाजपा के अनुसार पार्टी चला रहे हैं। डबल इंजन सरकार ने जिस तरह की राजनीति की है उसके कारण बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन खटारा और नकारा सरकार ने खो दिया है। बिहार की जनता बदलाव चाहती है, जिसको मजबूती प्रदान करने के लिए सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय की धारा के साथ खड़े होना हैं । और राष्ट्रीय जनता दल के साथ जुड़ने पर सभी लोगों को बधाई।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवचंद्र राम, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री रिंकू सिंह, विधान परिषद कारी मोहम्मद शोहेब, विधायक सतीश दास सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने सभी ने नेताओं को सदस्यता रसीद के साथ पार्टी का प्रतीक चिन्ह गमछा, एवं लालू जी के कार्यकाल की जीवनी गोपालगंज टू रायसीना देकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। और सभी का स्वागत किया।

