राजद प्रत्याशी भाई वीरेन्द्र ने बिहटा के विभिन्न पंचायतों में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान
बिहटा /मनेर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी भाई वीरेन्द्र आज आनंदपुर, कटेसर, सिकंदरपुर एवं परेव ग्राम पंचायत के विभिन्न गांव आनंदपुर, सिकंदरपुर,अमानबाद, कटेसर, पथलौटिया, मौदही, लेखनटोला एवं परेव सहित दर्जनों गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान भाई वीरेन्द्र ने कहा कि जनता के साथ बेहतर शिक्षा, बेहतर चिकित्सा एवं रोजगार की गारंटी आधारित तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए आपसे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आए हुए हैं।
अगर आप सभी का फिर से आशीर्वाद मिला तो तो राज्य में चल रही 20 वर्षों की एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। राज्य में तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो 20 दिनो के अंदर प्रत्येक परिवार के एक करोड़ युवाओं को नौकरी, रोजगार मिलेगा।महिलाओं को माई -बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को लाभ, दी जाएगी यह तेजस्वी यादव की गारंटी हैं। आप सभी लोगों से प्रार्थना हैं कि 6 नवंबर को सुबह अपने गांव के बूथ पर पहुंच कर लालटेन छाप पर बटन दबाकर महागठबंधन की लोकप्रिय सरकार बनाए। उपस्थित लोगो में राजद के वरिष्ठ नेता दयानंद राय, जिप प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार, भगवान सिंह, हरेंद्र कुमार शास्त्री, मदन कुमार मस्ताना, देवानंद यादव, विधानचंद्र राय, ई चंद्रकांत यादव, राजकुमार यादव, चंद्रशेखर राय, प्रो के के सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, राजीव सिंह इत्यादि भारी संख्या में उपस्थित थे।

