तेजस्वी यादव बने महागठबंधन के CM फेस: मुकेश सहनी और कांग्रेस कोटे से होंगे डिप्टी CM कैंडिडेट, अशोक गहलोत बोले. NDA बताए उनका नेता कौन
पटना/बिहार की राजनीति में आज बड़ा ऐलान हुआ है। महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार (CM फेस) घोषित कर दिया है। इस फैसले का औपचारिक ऐलान पटना के होटल मौर्या में हुई बैठक में किया गया, जिसमें राजद, कांग्रेस, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के शीर्ष नेता मौजूद रहे। इसी के साथ बिहार चुनाव में महागठबंधन ने NDA के खिलाफ स्पष्ट नेतृत्व पेश कर दिया है।
बैठक के बाद तेजस्वी यादव का नाम सर्वसम्मति से नेता के रूप में तय किया गया। वहीं, दो डिप्टी सीएम पदों पर भी सहमति बन गई है। पहला नाम VIP प्रमुख मुकेश सहनी का तय हुआ है, जबकि दूसरा डिप्टी सीएम कांग्रेस कोटे से होगा। कांग्रेस ने कहा है कि वह जल्द ही अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करेगी।
बैठक में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “महागठबंधन ने अपना चेहरा घोषित कर दिया है, अब NDA को बताना चाहिए कि उनका नेता कौन है। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और अब यह साफ हो गया है कि महागठबंधन उसी बदलाव की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”
घोषणा के बाद होटल मौर्या के बाहर तेजस्वी यादव के समर्थन में पोस्टर लगाए गए, जिन पर लिखा था – “तेजस्वी हमारा नेता” और “बदलाव का संकल्प, युवा बिहार के संग।” तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बिहार में महागठबंधन का लक्ष्य बेरोजगारी खत्म करना, किसानों की आय बढ़ाना और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना है। हम युवाओं को रोजगार देंगे और शिक्षा-स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा।”
महागठबंधन के इस ऐलान के बाद बिहार की राजनीति में नई हलचल मच गई है। राजद कार्यकर्ताओं में जोश है, वहीं NDA ने इसे “स्वार्थ का गठबंधन” बताते हुए कहा कि जनता एक बार फिर उन्हें नकार देगी। अब सभी की नजरें इस पर हैं कि NDA तेजस्वी के मुकाबले अपना चेहरा किसे बनाता है।