महागठबंधन में तेजस्वी यादव को CM चेहरा बनाने पर सहमति: होटल मौर्या में लगे पोस्टर, आज होगी औपचारिक घोषणा
पटना,/बिहार चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में बड़ी राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। पटना के होटल मौर्या में आज राजद और कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है, जिसमें तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने की संभावना है। होटल परिसर में लगाए गए पोस्टर और बैनरों में तेजस्वी की तस्वीर प्रमुख रूप से दिख रही है, जिससे राजनीतिक संदेश लगभग साफ हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, RJD ने कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के साथ बातचीत के बाद तेजस्वी यादव के नाम पर सहमति बना ली है। हालांकि, आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहने की संभावना है। यह कार्यक्रम महागठबंधन की एकजुटता दिखाने के लिए अहम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से सीट बंटवारे और मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर गठबंधन के भीतर असहमति की स्थिति थी। लेकिन बुधवार देर रात हुई बैठकों के बाद अधिकतर दलों ने तेजस्वी के नेतृत्व पर हामी भर दी है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित करना गठबंधन की चुनावी रणनीति को मजबूती देगा। इससे विपक्षी दल एक एकीकृत चेहरे के साथ NDA के मुकाबले उतरेंगे।
अब सबकी निगाहें आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर हैं, जहां तेजस्वी यादव के नाम पर औपचारिक मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा हुआ, तो यह बिहार की राजनीति में चुनावी मुकाबले की दिशा तय कर देगा।