कार्यकर्ताओं की संख्या बड़ी है और जितने की संभावना भी ज्यादा है तो उस दल में टिकट
प्रकाशनार्थ / प्रसारणार्थ
—————————-
पटना 19 अक्टूबर 2025 ;
जिस दल का जनाधार बड़ा है , कार्यकर्ताओं की संख्या बड़ी है और जितने की संभावना भी ज्यादा है तो उस दल में टिकट के दावेदारों की संख्या भी ज्यादा होना स्वाभाविक है। पर टिकट तो किसी एक को हीं मिलेगा। गठबंधन की राजनीति में तो क्षेत्रों की संख्या भी सीमित होती है। ऐसी स्थिति में जिन्हें टिकट नहीं मिल पाता है वे भावावेश में आकर यदि कुछ टिप्पणियां करता है तो उसे बहुत गंभीरता से नहीं लिया जाता। राजद का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के अधिकारिक और समर्थित उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। सबका लक्ष्य एक हीं है तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना।