बिहार

भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान के चनावी प्रचार में गोवा के मुख्यमंत्री

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रदीप कुमार नायक ,स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार

राजनगर ( मधुबनी ) 37 विधानसभा क्षेत्र राजनगर से एन डी ए समर्थित भाजपाप्रत्याशी सुजीत पासवान ने अपना नामांकन पत्र झंझारपुर में दाखिल किया । इसी क्रम में झंझारपुर के एक स्कूल के प्रांगण में अपने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने मंचस्य भाषण में कहाँ कि आज महिलाओं को सम्मान मिल रहा हैं, वह मोदी सरकार की देन हैं ।आज लखपति बनाने की योजना अगर किसी ने दिया हैं,तो वह नितीश कुमार ने दिया हैं । स्व रोजगार हेतु 10 हजार रुपया देने का काम नितीश कुमार ने दिया हैं । पहले किसी के एकाउन्ट में पैसे नहीं आते थे, यह कारनामा मोदी सरकार ने किया हैं । सभी लोगों को काम मिलना चाहिए ।लालू के राज में गुंडा राज था ।आज सुजीत जैसे युवा नेताओं के लिए काम किया हैं, यह देश के लिए एक चुनौती हैं ।
अपने मंचस्य भाषण में संघ, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री, मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य एवं युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा नेता सुजीत पासवान ने कहाँ कि आज मेरे जैसे युवा नेता को भाजपा ने जो चुनावी मैदान में उतारा हैं, वह मेरे लिए अप्रत्याशित जीत हैं । चुनाव प्रचार में मिल रही समर्थन एवं प्यार से अनुमान लगाया जा रहा हैं,कि चुनावी मैदान में कोई टिक नहीं रहा हैं l चारों ओर मेरे समर्थन में मतदाता खुद प्रचार कर रहे हैं ।जहाँ तक सवाल हैं टक्कर तो क्षेत्र में अपना प्रभाव तथा लोकप्रियता हैं । सभी जाति, धर्म सहित सभी वर्गों के मतदाताओं का झूकाब मेरी तरफ हैं ।
आगे वह कहते हैं कि जरुरत मंदो एवं गरीबों को उनका हक़ और अधिकार के साथ ही साथ सरकारी योजनाओं का लाभ घर -घर मुहैया करवाया जायेगा ।राजनगर की छवि बेहतर हो, सुंदरता बढे इस सिद्धांत पर काम किया जायेगा ,साथ ही बाहरी क्षेत्रों में सरकारी माध्यम से छोटे -छोटे उद्योग धंधे लगवाकर युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जायेगा । सरकार के आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार किया जायेगा । बस, जनताओं का समर्थन और आशीर्वाद चाहिए ।
अपने भाषण के क्रम में संघ एवं भाजपा से जुड़े तेज तर्रार युवा नेता मृत्युंजय कुमार कुंदन ने कहाँ कि बिहार को रसातल में ले जाने का काम जिन लोगों ने किया हैं, उसे आप लोग अच्छी तरह जानते हैं । आज बिहार मोदी और नितीश कुमार के संयुक्त गठबंधन के कारण विकसित मोड़ पर हैं l सड़क से लेकर बिजली, रेल से लेकर छोटे छोटे कल कारखाने, उद्योग – धंधे का भी जाल बिछना शुरू हो गया हैं ।संघ और भाजपा में हम सभी एक परिवार की तरह हैं लिए सुजीत पासवान एक मिलनसार और अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं । ऐसे व्यक्ति को जिताना हमारा नैतिक जिम्मेदारी बनता हैं ।आज मोदी और नितीश सरकार ने मिलकर बिहार को बदनले का काम किया हैं, उसकी जितनी भी तारीफ तथा सराहना किया जाय शायद कम ही होगा ।
सभा को सम्बोधित करते हुए किसान मोर्चा के नेता फेकू यादव ने भी जनताओं से अपील किया कि इस बार युवा नेता सुजीत पासवान को आप लोग अपार बहुमत से जीताकार बिधानसभा भेजनें का काम करें ।सभा में राजीव झा, पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर झा, राज भूषण निषाद केंद्रीय मंत्री, धनश्याम ठाकुर, संगीता ठाकुर,मीनाक्षी कुमारी उर्फ़ लक्की, रेखा देवी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।