नीतीश के CM फेस पर फिर विवाद, चिराग बोले- चुनाव बाद तय होगा और महागठबंधन में क्या
पटना/ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। गठबंधन में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इस पर मतभेद गहराते जा रहे हैं। जहां बीजेपी ने अभी तक इस पर साफ रुख नहीं अपनाया है, वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अमित शाह जैसी ही लाइन दोहराते हुए कहा है कि “मुख्यमंत्री पद का फैसला चुनाव के बाद पार्टी नेतृत्व करेगा।
चिराग का यह बयान तब आया है जब जेडीयू समर्थक नेता लगातार नीतीश कुमार को एनडीए का चेहरा बताने की मांग कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी और लोजपा (रामविलास) दोनों ने अभी तक इस पर समर्थन नहीं दिया है। इससे साफ संकेत मिल रहा है कि गठबंधन के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद बरकरार हैं।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल रणनीतिक रूप से नीतीश कुमार के नाम को लेकर सस्पेंस बनाए रखना चाहते हैं। पार्टी का फोकस इस वक्त जातीय समीकरण और विकास एजेंडा पर है। वहीं विपक्षी दल इस अनिश्चितता को मुद्दा बनाकर सत्तारूढ़ गठबंधन पर हमला कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन तब से बीजेपी के साथ उनके संबंध कई बार तल्ख हुए। अब 2025 का चुनाव इस सवाल के इर्द-गिर्द घूम रहा है कि — क्या नीतीश फिर सीएम बनेंगे या बीजेपी किसी नए चेहरे को आगे लाएगी