एनडीए जदयू प्रत्याशी मीणा कामत ने किया नामांकन, लोगों का उमड़ी भीड़
मधुबनी/बाबूबरही विधानसभा से एनडीए जदयू प्रत्याशी मीणा कामत ने सदर में नामांकन किया ।उसके बाद म० विद्यालय बालक भूपट्टी में आयोजित सभा मे आपार समर्थन मिला।
सभा में जनसैलाब देखने को मिला
सभा में मंत्री संजय गंगवार ( उत्तर प्रदेश) , मंत्री शिला मंडल , वाल अधिकार आयोग के सदस्य संगीता ठाकुर , JDU अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष महानारायण राय सहित एनडीए के अन्य कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।