बिहार सरकार के 34 में 23 मंत्री दागी वहीं अपराधियों को टिकट देने वाले एनडीए के नेता दूसरों पर उंगली उठाने से पहले यह बताएं कि राजनीति में कौन सा पैमाना स्थापित करना चाहते : एजाज अहमद
पटना/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि एनडीए परसेप्शन की राजनीति करना चाहती है माहौल बनाना चाहती है, लेकिन पूरे बिहार के लोगों को पता है की सत्ता के संरक्षण में अपराध अपराधियों को महिमा मंडित किया जा रहा है। आखिर क्या कारण है कि बिहार कैबिनेट के 34 में से 23 मंत्री अपराधिक मामलों में भ्रष्टाचार के मामलों में यह मामलों में संलिप्ट है यह एडीआर की रिपोर्ट से स्पष्ट होता है। इतना ही नहीं इसमें से 17 मंत्री गंभीर मामलों में संलिप्त है। दूसरे पर उंगली उठाने वाली भाजपा और जदयू यह बताएं की धूमल सिंह,पप्पू पांडे,अनंत सिंह, हुलास पांडे, आनंद मोहन और राजबल्लभ यादव के परिवार को टिकट देने वाले राजनीति में कौन सा पैमाना खड़ा करना चाहते हैं और किस तरह से नॉरेटिव की राजनीति करती है,यह बात बिहार की जनता अच्छी तरह से समझती है कि अपराध और अपराधियों को संरक्षित किसके द्वारा किया जा रहा है। तभी तो जो सरकार के साथ लोग हैं वह कहते हैं कि सैंया भय कोतवाल तो अब डर काहे का।
जहां 37 साल के नौजवान को मिल रहे विश्वास और समर्थन के कारण भाजपा और जदयू बेचैनी में इस तरह का प्रलाप कर रही है । बिहार की जनता का समर्थन और विश्वास तेजस्वी जी के साथ इसलिए है कि क्योंकि वह हर घर नौकरी ,बिहार को विकास के आयाम से जोड़ने और महिलाओं के मान सम्मान के साथ बेहतर और स्वच्छ सरकार देने के प्रति संकल्पित हैं जिसको बिहार की जनता समर्थन और विश्वास दे रही है।आने वाले समय में बिहार में बदलाव होकर रहेगा और बिहार में तेजस्वी जी के नेतृत्व में लोगों का समर्थन विश्वास और मजबूत हुआ है जिसके कारण भाजपा ,जदयू और एनडीए के लोग बेचैन है।