बिहार

LJP (रामविलास) ने घोषित की पहली उम्मीदवार सूची

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सहरसा की सिमरी बख्तियारपुर सीट से संजय कुमार सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन में स्थानीय समीकरण, सामाजिक संतुलन और पार्टी की जमीनी ताकत को ध्यान में रखा गया है।

LJP (रामविलास) का कहना है कि इस बार का चुनाव उनके लिए बहुत अहम है और उन्होंने रणनीतिक तौर पर उन क्षेत्रों को चुना है जहां उनकी मजबूत उपस्थिति है। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उम्मीदवारों का चयन इस आधार पर किया गया है कि वे स्थानीय मुद्दों और जनता की अपेक्षाओं को अच्छी तरह समझते हों। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी दिनों में अन्य उम्मीदवारों की सूची भी घोषित की जाएगी।

Screenshot 2025 10 16 21 13 11 53 a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6 LJP (रामविलास) ने घोषित की पहली उम्मीदवार सूचीविश्लेषकों का कहना है कि LJP इस बार अपने प्रभाव वाले जिलों में चुनावी पकड़ मजबूत करना चाहती है। विशेष रूप से उन सीटों पर जहां पिछले चुनावों में पार्टी को अच्छा समर्थन मिला है। सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह की उम्मीदवारी इस रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। उनके स्थानीय जुड़ाव और जनप्रतिनिधि के रूप में अनुभव को पार्टी ने मुख्य आधार बनाया है।

राजनीतिक गलियारों में कहा जा रहा है कि इस सूची के बाद विपक्ष और गठबंधन दल भी अपनी तैयारी तेज करेंगे। इसके अलावा, पार्टी का प्रयास है कि उम्मीदवारों के चयन से समाज के विभिन्न वर्गों को संतुष्ट किया जा सके और चुनाव में एक मजबूत जन समर्थन मिल सके।