बिहार

न्यायार्थी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री बने नालंदा के दीपक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक की गई ।मौके पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार वार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद यादव ,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रणविजय सिंह ,अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ,अधिवक्ता श्वेता कुमारी ,अधिवक्ता कुमकुम भागवती आदि की गरिमामयी उपस्थिति में नालंदा के हरनौत निवासी जाने माने समाजसेवी दीपक कुमार
को न्यायार्थी प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया है । बैठक में अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद यादव की अनुशंसा पर न्यायार्थी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम कुमार ने नालंदा के दीपक कुमार को प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया है ।मौके पर समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रणविजय सिंह ने उनके मनोनयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि दीपक कुमार विगत 15 वर्षों से सामाजिक कार्यों में नि: स्वार्थ भाव से जुड़े है । उन्होंने आज न केवल बिहार बल्कि सम्पूर्ण देश में समाजसेवा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है ।वे शांति ,सद्भावना ,पर्यावरण संरक्षण,मानवाधिकार , बाल अधिकार सहित अन्य मुद्दे जैसे सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जन जागरूकता को लेकर खास अभियान चलाते है ।उन्हें सादगी ,सरलता , कर्मठता त्यागपूर्ण जीवन शैली और सामाजिक कार्यों में संलग्नता के कारण अनेकों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिले है ।
संगठन के पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त किया है कि उनके नेतृत्व में न्यायार्थी प्रकोष्ठ पूरे बिहार में काफी आगे बढ़ेगा ।
और बेहतर कार्य करेगा ।
संगठन के पदाधिकारियों ने दीपक कुमार के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।