बड़ी खबरे

ब्राउन शुगर खरीद करते तथा बरामद हथियार नेपाल से लाते गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /जयनगर – गुप्त सूत्रों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम महीनाथपुर, वार्ड संख्या-07 में दीपक साह एवं राहुल साह अपने घर में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार कर रहे हैं। प्राप्त सूचना की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई।

48वीं वाहिनी कमांडेंट, श्री गोविन्द सिंह भण्डारी के निर्देशन में विशेष छापेमारी टीम गठित की गई, जिसमें श्री विवेक ओझा (उप कमांडेंट), निरीक्षक भगवान सहाय मीणा सहित 10 अन्य जवान सम्मिलित थे। साथ ही SHO बासोपट्टी श्री विकास कुमार से समन्वय स्थापित कर जॉइंट टीम बनाई गई।

श्री विकास कुमार (CO बासोपट्टी, मजिस्ट्रेट) की उपस्थिति में दीपक साह के घर पर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान ब्राउन शुगर एवं एक देशी निर्मित कट्टा (कंट्री मेड हथियार) बरामद किया गया।

पूछताछ के क्रम में आरोपियों दीपक साह एवं राहुल साह ने बताया कि वे गंगौर निवासी अविनाश शुक्ल से ब्राउन शुगर खरीदते हैं तथा बरामद हथियार नेपाल से लाया गया था, जिसके नाम की जानकारी उन्हें नहीं है।

प्राथमिक जांच में यह भी पाया गया कि दीपक साह पूर्व में महीनाथपुर चैक पोस्ट पर SSB जवानों के साथ हुई मारपीट एवं फायरिंग की घटना में वांछित आरोपी है।

इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई बासोपट्टी थाने को सुपूर्त कर दिया गया है।

कमांडेंट श्री गोविन्द सिंह भण्डारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि “सीमावर्ती क्षेत्र में नशा व अवैध हथियारों की तस्करी पर सशस्त्र सीमा बल की पैनी निगरानी जारी है। किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधि में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीमा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं समाजिक समरसता बनाए रखना सशस्त्र सीमा बल की प्राथमिक जिम्मेदारी है।”

छापेमारी टीम

1 श्री विवेक ओझा, उप कमांडेंट (टीम लीडर)
2. निरीक्षक भगवान सहाय मीणा
3. SHO श्री विकास कुमार, थाना बासोपट्टी
4. CO श्री विकास कुमार, बासोपट्टी (मजिस्ट्रेट)
5. अन्य 10 जवान, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल