बिहार

महिला कॉलेज में मतदाता जागरूकता का गूंजा संदेश

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, शांतिपूर्ण एवं शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर आज महिला कॉलेज मधुबनी में स्वीप कोषांग मधुबनी एवं निर्वाचक साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी आनंद शर्मा, जिला स्वीप आइकॉन पूनम मिश्रा सहित जिले के वरीय पदाधिकारी एवं कॉलेज परिवार की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता जागरूकता शपथ के साथ हुई, जिसमें सभी उपस्थित छात्रों, छात्राओं, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

इसके बाद गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं ने लोकतंत्र के प्रति अपने उत्साह और जिम्मेदारी को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम में सेल्फी जोन, हस्ताक्षर अभियान तथा 11 नवम्बर को वोट करेगा , के संदेश के साथ गुब्बारा गुच्छ उड़ाने जैसे आकर्षक आयोजन किए गए, जिनसे वातावरण में उत्सव और जिम्मेदारी दोनों का अद्भुत संगम देखने को मिला।

इस अवसर पर जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा 

लोकतंत्र की सशक्त नींव जागरूक मतदाता हैं। विशेषकर युवा और महिला मतदाता इस दिशा में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। हम सभी का संकल्प है कि मधुबनी में 11 नवम्बर को ऐतिहासिक मतदान प्रतिशत दर्ज हो।