बिहार की सियासत में आज वो हुआ, जिसका अंजदा किसी को नहीं था
पटना)बिहार की सियासत में आज वो हुआ, जिसका अंदाज़ा किसी को नहीं था।जनता दल यूनाइटेड की दीवारों में दरार पड़ चुकी है और अब वो सिर्फ़ दरार नहीं रही, एक तूफ़ान बनकर महागठबंधन के दरवाज़े से टकरा रही है। जगदीश शर्मा जिनका नाम ही जहानाबाद की सियासत की पहचान रहा है, अब राजद के झंडे तले नजर आएंगे और उनके सपूत राहुल शर्मा को घोसी विधानसभा से टिकट मिलने जा रहा है। यानी जहानाबाद की हवा अब लाल हो चुकी है।
संतोष कुशवाहा, धमदाहा के तेज़तर्रार नेता, अब RJD के मंच से आवाज उठाने जा रहे हैं। जो आवाज़ पहले सत्ता के गलियारों में दब जाती थी, अब वही आवाज़ जनता के दिलों में गूंजेगी हम जनता के लिए हैं, जनता हमारे लिए है और फिर
गिरधारी यादव बांका का वो नाम जिसने कई बार मैदान गर्म किया, अब उनके बेटे चाणक्य प्रकाश RJD के रंग में रंगे नज़र आएंगे बेलहर की धरती पर अब चाणक्य की राजनीति चलेगी, रणनीति लालू के नाम से और हौसला तेजस्वी के काम से बिहार की सियासत में अब शोर नहीं, तूफ़ान उठ चुका है जहानाबाद, बांका और पूर्णिया की सरज़मीन पर RJD की दस्तक अब बदलाव की दस्तक बन चुकी है। लोग कह रहे हैं अबकी बार सिर्फ़ वोट नहीं, इंक़लाब होगा अब मुसलमान, पिछड़े और ग़रीब सबका हक़ मिलेगा।
बदलाव का बिगुल बज चुका है अब सत्ता लाल होगी, इंसाफ़ के साथ होगी। महागठबंधन को अब नई ताक़त मिल चुकी है और नीतीश की नाव में दरार अब शायद भरनी मुश्किल हो जाए।