बिहार

कोसी नदी के जलस्तर मे व्यापक बढ़ोतरी, डिस्चार्ज 5.33 लाख क्यूसेक क़ो किया पार, खोले गए सभी 56 फाटक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रमोद कुमार यादव 

सुपौल /नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र मे हाई अलर्ट और बारिश के बाद एक बार फिर कोसी नदी के जलस्तर मे भारी बढ़ोतरी हुई है और यह जलस्तर 5.33 लाख क्यूसेक क़ो पार कर गया है। इस बीच नदी पर बने कोसी बराज के सभी 56 फाटको क़ो खोल दिया गया है. स्थिति काफ़ी भयावह है।डीएम व एसपी ने अभियंताओं के साथ की बात हालत क़ो देखने रविवार की सुबह करीब 11 बजे सुपौल जिला के डीएम सावन कुमार और एसपी सरथ आर एस भी क़ोसी बराज पर पहुंचे और कोसी के चीफ इंजीनियर से स्थिति की जानकारी ली।

उक्त दोनों ही अधिकारियो ने चीफ इंजीनियर संजीव शैलेश और सुप्रीडेंडिंग इंजीनियर संजय कुमार से बातचीत की. इस दौरान वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार के साथ साथ कई पदाधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद उक्त सभी पदाधिकारी कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम मे भी गए।जहम स्थिति क़ो लेकर लगभग आधे घंटे तक मंथन चला जिसके बाद डीएम और एसपी वापस आ गए।

बन्द किया गया बराज के पुल पर आवागमन वही कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर के बीच बराज के दोनों ही मुख्य द्वार क़ो भी तत्काल प्रभाव से बन्द कर दिया गया और आने जाने वाले वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई. किसी भी प्रकार के चार चक्के या दो पहिया वाहनों क़ो अनुमति नहीं दी गई। लोगों वाहनों से उतर कर पैदल ही पार कर रहें थे। नेपाल पुलिस के पदाधिकारी और कर्मी मुख्यालय के निर्देशानुसार दोनों ओर बैरियर लगाकर आवागमन क़ो अवरुद्ध कर दिया।

डीएम ने लोगों से की अपील

डीएम सावन कुमार ने कहा कि लोगों से हमारी अपील है कि आप ऊँचे स्थान पर या सुरक्षित स्थानीय पर चले जाए।मारे यहाँ बने हुए बाढ़ आश्रय स्थल पर भी  चले जाये. जल संसाधन विभाग के अभियंता हमारे साथ हैं. जो लगातार बने हुए हैं। अभी स्थिति ठीक है। घबराने की जरुरत नहीं है. किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. पानी अभी निकल रहा है. जिला प्रशासन भी पूरी तरह सजग है।
हालांकि शाम चार बजे के बाद कोसी नदी के जलस्तर ज़ब स्थिरावस्था मे पहुँच गया तो आम वाहनों क़ो आने और जाने की अनुमति दें दी गई।
जानकारी अनुसार पिछले दिनों नेपाल मे साथ दिनों के भारी बारिस का अलर्ट जारी किया गया था। जिसमे नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों के 14 जिले क़ो मुख्य रूप से अलर्ट किया गया था।उन जगहों पर सरकारी छुट्टी भी घोषित कर दी गई थी. शनिवार के शाम से ही नदी के जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र के जलस्तर मे बढ़ोतरी होनी शुरुआत हो गई जिसके बाद कोसी नदी के जलस्तर मे भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी होने लगी. जिसमे सबसे अधिक बढ़ोतरी सुबह सात बजे से आठ बजे के भीतर हुई।सुबह सात बजे कोसी बाजार का जलस्तर 2,71,310 क्यूसेक बढ़ते क्रम मे दर्ज किया गया वही आठ बजे 3,35,360 क्यूसेक बढ़ते क्रम मे दर्ज किया गया और कोसी बराज के 50 फटकों क़ो खोल दिया गया. जिसके बाद जलस्तर मे लगातार बढ़ोतरी होती रही और सुबह नौ बजे ज़ब कोसी नदी का जलस्तर बढ़कर 4,32,525 क्यूसेक दर्ज किया गया तो नदी के सभी 56 फटकों क़ो खोल दिया गया.
शाम चार बजे नदी का जलस्तर 5.33 लाख स्थिरावस्था मे दर्ज किया गया. बराज के सभी 56 फाटको क़ो खोल दिया गया था।राहत की बात यहीं रही कि बराहक्षेत्र के जलस्तर मे कमी हुई है और यह जलस्तर घटकर 2,53,500 क्यूसेक घटते क्रम मे दर्ज किया गया है।