बिहार की जनता अब भाजपा-एनडीए के भ्रमजाल में फसने वाली नहीं है : अरुण यादव
पटना/राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि नित्यानंद राय को सच को सच कहने की थोड़ी सी भी हिम्मत है तो यह बताएं कि 20 वर्षों के नीतीश-भाजपा शासनकाल में 70 हजार से अधिक हत्याएं हुई, 35 हजार से अधिक बलात्कार की घटना हुई, 1 लाख से अधिक अपहरण की घटना घटी और 3 लाख से अधिक चोरी की घटना घट हुई है जबकि अन्य वारदात को छोड़ दीजिए। इसके लिए दोषी कौन है?
राजद प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दिनों एनसीआरबी (NCRB) द्वारा जारी 2023 के रिपोर्ट अनुसार 2023 में 2,862 हत्या की घटना, 902 बलात्कार की घटना,14, 371 अपहरण की घटना घटी है। जबकि 2024 और 2025 में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। राज्य में प्रतिदिन दर्जनों हत्या, बलात्कार, अपहरण और चोरी-डकैती की घटना घट रही है। सत्ता संरक्षित अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहा है। इससे साफ स्पष्ट समझा जा सकता है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। नीतीश-भाजपा सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। राज्य में राक्षस राज कायम हो चुका है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि 20 वर्षों से बिहार में और 11 वर्षों से केंद्र में नीतीश-मोदी की सरकार रहने के बावजूद राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी चरम पर है। नीतीश-भाजपा सरकार से निजात पाने के लिए राज्य की जनता छटपटा रही है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा-एनडीए के नेता नीतीश-भाजपा सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए झूठी बनावटी अनर्गल प्रलाप कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन राज्य की जनता भाजपा-एनडीए के भ्रमजाल में अब फसने वाली नहीं है। बिहार की जनता ने नीतीश-भाजपा सरकार को हटाकर पढ़ाई, लिखाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली तेजस्वी सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है।