बिहार

एनडीए झूठा प्रचार कर रही है विपक्ष के खिलाफ मेरे विजन की कॉपी की जा रही : तेजस्वी यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने कहा यह नकल करने वाली सरकार है केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में एक भी पैसा नहीं दिया है ।चुनाव तक एक दो ट्रांजैक्शन कर देंगे।

प्रधानमंत्री द्वारा राजद के शासनकाल पर सवाल उठाने पर कहा कि मौजूदा सरकार में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं पत्रकार को पीटा जाता है गाली दी जाती है यह जंगल राज नहीं तो क्या है ।एनडीए झूठा प्रचार कर रही है विपक्ष के खिलाफ मेरे विजन की कॉपी की जा रही है। अपनी कोई योजना बताएं जो अपने सोच से की हो ।लालू यादव को लेकर नकारात्मक बात करने वाले बहुत हैं । हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है हम विकास की सोच के साथ काम कर रहे हैं।

रोहिणी आचार्य की नाराजगी के विषय पर कहा रोहिणी ने मुझे पाला है बड़ा किया है उन्होंने जो अपनी किडनी देकर कुर्बानी दी है कोई करने के लिए सोच नहीं सकता है। छपरा की जनता ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए बोला था ।रोहिणी की कोई लालसा नहीं थी ।चुनाव लड़ने की रोहिणी के कुर्बानी पर सम्राट चौधरी ने तंज कसा था। कुछ लोग रहते हैं सब दाल में है। मगर भाजपा के इशारों पर काम करते हैं मेरी बहनों पर उंगली उठाने वालों को बर्दाश्त नहीं करूंगा ।रोहिणी आचार्य ने कभी भी अपने स्वार्थ के लिए बात नहीं की है हमेशा मुझे आगे बढ़ने का काम किया है।अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा देश उनको नहीं देखना है ।