बिहार

बिहार की सबसे बड़ी समस्‍या पलायन और बेरोज़गारी है : एजाज अहमद ।। 2.नीतीश कुमार ने क्राइम, करप्शन और कम्युनिलिज्म से समझौता कर बिहार को गर्त में धकेल दिया: अरुण यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या रिकॉर्ड-तोड़ पलायन और बेरोज़गारी है। जहां बिहार से बाहर रोजी रोटी और जीविकोपार्जन के लिए चार करोड़ से ऊपर लोग बिहार से पलायन कर गए हैं, वहीं नौजवानों को नौकरी और रोजगार देने के नाम पर एनडीए सरकार सिर्फ जुमला बाजी और भ्रम की राजनीति करती है।
इन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन सरकार ने कितनी भी घोषणाएं की हों, लेकिन धरातल पर इसका क्या असर हुआ है? बेरोजगारी और पलायन की स्थिति पर सरकार का ध्यान नहीं है , अन्यथा रोजगार सृजन के लिए सरकार की ओर से कार्रवाई की जाती। बिहार में लाठी तंत्र के सहारे नौजवानों की आवाज को दबाया जाता है और बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार की ओर से कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैें। बिहार में नौजवानों को नौकरी और रोजगार की जगह पुलिसिया लाठी का प्रहार झेलना पड़ रहा है।
इन्होंने आगे कहा कि 20 सालों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है ,केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार है,लेकिन इसके बावजूद भी बिहार में कोई भी बड़ी इंडस्ट्री नहीं आई है,
यहां नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर चोरी होता है। बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता है।
इन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोग बदलाव और परिवर्तन चाहते हैं। तेजस्वी जी के नेतृत्व में इंडिया महागठबंधन के सभी दल साथ मिलकर जनता के मुद्दे और जनता के हितों के लिए काम कर रहे हैं। और आने वाले समय में बिहार में मुद्दों के आधार पर बिहार की जनता बदलाव की प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करेगी और बिहार में नौकरी और रोजगार के प्रति तेजस्वी जी के सकारात्मक सोच के साथ नौजवान और अवाम बिहार को एक नई दिशा देने का काम करेंगे।

2.नीतीश कुमार ने क्राइम, करप्शन और कम्युनिलिज्म से समझौता कर बिहार को गर्त में धकेल दिया: अरुण यादव

पटना /राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि थ्री-C क्राइम, करप्शन, कम्युनिलिज्म से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करने का दम भरने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने थ्री-सी यानि क्राइम, करप्शन और कम्युनिलिज्म से समझौता कर बिहार को गर्त में धकेल दिया।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए नीतीश कुमार ने अपने नीति सिद्धान्तों को तिलांजलि देते हुए अपराध, भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिक ताकतों से समझौता कर बिहार को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के कई मंत्री भ्रष्टाचार और अपराध जैसे गंभीर आरोप से घिरे हुए हैं, फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौन धारण किये हुए हैं।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश सरकार के जनविरोधी नीतियों के कारण ही डबल इंजन वाली सरकार के बावजूद बिहार हर मामलों में पिछड़ा हुआ है। केंद्र सरकार के सभी मानक संस्थाओं जैसे NCRB, NRHM, NHM, NSSO एवं नीति आयोग के रिपोर्ट अनुसार बिहार स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, नौकरी और कानून व्यवस्था सहित सभी मामलों में फिसड्डी राज्यों की श्रेणी में है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश-भाजपा सरकार से त्रस्त बिहार की जनता ने सरकार को बदलने का फैसला कर लिया है। भाजपा-एनडीए अब कुछ भी कर ले, जनता उनके भ्रमजाल में फंसने वाली नहीं है। बिहार में इस बार पढ़ाई, लिखाई, दवाई, सिंचाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली तेजस्वी सरकार बनना तय है।