बबलू गुप्ता को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ झंझारपुर संगठन जिला अध्यक्ष मनोनीत किया
पटना/ बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बबलू गुप्ता को झंझारपुर संगठन जिला का अध्यक्ष मनोनीत किया है।
इससे पहले बबलू गुप्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के विचारों और तेजस्वी के कार्यों से प्रभावित होकर कल प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू के समक्ष अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के उपेंद्र चंद्रवंशी ने बबलू गुप्ता सहित उपस्थित सभी नेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया और इन्हें बधाई दी।
इस मौके पर सीता शरण यादव, श्याम बाबू गुप्ता, अरुण गुप्ता, सुनील कुमार सिंह , चंदेश्वर प्रसाद यादव , श्याम कुमार गुप्ता, राम पदारथ यादव, पवन गुप्ता, अरुण दास सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।