बिहार में सुशासन के नाम पर ठेकेदारों और रंगदारों का शासन चल रहा है, और राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है: एजाज अहमद
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने जहानाबाद जिला के काको थाना अंतर्गत पोखनपुरा निवासी मो मोहसिन आलम की हुई हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन के नाम पर रंगदारों और ठेकेदारों का शासन चल रहा है, और राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है। खासतौर से दलित अतिपिछड़ा ,पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज के ऊपर हमले तेजी से बढ़े हैं।
इन्होंने कहा कि सबसे अफसोस की बात है कि सब्जी विक्रेता मो मोहसिन को काको बाजार में ठेकेदार के द्वारा ठेकेदारी वसूली में ₹5 कम दिए जाने के कारण उनकी हत्या कर दी गई। और इस मामले पर शासन और प्रशासन की ओर से जो गंभीरता दिखाई जानी चाहिए वह दिख नहीं रही है। सरकार में बैठे हुए लोग बताएं की सुशासन के नाम पर ठेकेदारी वसूली का शासन कैसे चल रहा है।
इन्होंने आगे कहा कि हाल के दिनों में आम लोगो पर रंगदारों का अत्याचार बढ़ा है । साथ ही पुलिसिया दमन और पुलिस पिटाई के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। हद तो यह है कि इस तरह के मामले में सरकार पूरी तरह से चिरनिद्रा में है। अभी कुछ दिनों पूर्व वैशाली के राजापाकर में पुलिस की पिटाई से नासिर शाह की मौत हो गई थी। और इस मामले में दोषी पर कार्रवाई के मामले में कोताही बरती जा रही है।
एजाज ने आगे कहा कि राज्य में बढ़ते अपराध से लोगों में खौफ देखी जा रही है, ऐसे में ना तो आम लोग सुरक्षित है और ना ही खास लोग। इस तरह के कृत्यों से स्पष्ट होता है कि राज्य में सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है,और सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। बिहार में अपराधी मस्त है ,शासन -प्रशासन पसत है और सत्ता में बैठे हुए नेता पदाधिकारी मलाई काटने में व्यस्त है।