बिहारशिक्षासंस्कृति

रामकुंज समाज को बेहतर भविष्य की दिशा गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहटा / रामकुंज एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में रामकुंज पब्लिक स्कूल बिहटा के 25 वा रामकुंज महोत्सव – सह – सिल्वर जुबली दिवस विद्यालय परिसर में आयोजित की गई। समारोह में छात्र छात्रओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेस कर मन को मोह लिया।समारोह का उद्घाटन सोसायटी के सचिव – सह- प्राचार्य रंजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

समारोह को संबोधित करते हुए रंजय कुमार ने कहा कि सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास में शिक्षण संस्थानो का महत्व अधिक है। शिक्षण संस्थान से शिक्षा प्राप्त करने वाले व्यक्ति सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनते है और समाज को एक बेहतर भविष्य की दिशा की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उस कड़ी में रामकुंज पब्लिक स्कूल बिहटा आधुनिक तकनीकी, वैश्विक दृष्टिकोण, और उच्च नैतिक मूल्यों, सुसज्जित शिक्षा का केन्द्र बनेगा और समाज को एक सशक्त पीढ़ी प्रदान कर उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने छात्र छात्रओ से कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जो ज्ञान, विवेक, कौशल एवं अपने लक्ष्यो को प्राप्त करने में मदद करती हैं ।

IMG 20250915 WA0017 रामकुंज समाज को बेहतर भविष्य की दिशा गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीबीस सूत्री के सदस्य लाला प्रसाद ने कहा कि आज शिक्षा का महत्व और अधिक बढ़ गया है हमारे देश में तेजी से बदलते विश्व अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा हैं ।

उपस्थित लोगों में शिक्षाविद् अरुण कुमार, प्रो सुदामा प्रसाद यादव, प्रो के के सिंह,धनंजय कुमार, अशोक कुमार, सन्नी कुमार, रविन्द्र सर, अजीत कुमार, चंदू सर, संजय सर, शेखर कुमार लब कुमार, अनिल कुमार, रवि कुमार अंकित सर दीपक, ब्रजेश कुमार, कमलेश पासवान, जे पी सर, विशाल जी देवानंद यादव, वीरेन्द्र प्रसाद, संकेश कुमार, पुरूषोतम, नरोत्तम, मनोत्तम कुमार इत्यादि शामिल थे ।