तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की ओर से संपादित पुस्तक ” वैचारिकी स्मारिका 2025 ” का विमोचन किया
पटना /बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल शिक्षक प्रकोष्ठ की ओर चुनाव अभियान को धार और मजबूती प्रदान करने के लिए राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की ओर से संपादित ” वैचारिकी स्मारिका वर्ष 2025 ” पुस्तक का विमोचन नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार मेंसैकड़ो की संख्या में उपस्थित शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमर राय ने की।
नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक विचार गोष्ठी के माध्यम से सरकार के अराजक और आलोकतांत्रिक नीतियों के खिलाफ बिहार के शिक्षकों और छात्रों की भूमिका पर प्रतिरोध के स्वर पर चर्चा की।
इस अवसर पर विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि शिक्षक बिहार के बदलाव में अपनी भूमिका निभाएं ,क्योंकि जिस तरह की सरकार चल रही है उससे पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है और लोगों का भविष्य खराब हो रहा है । बिहार में यह पहली सरकार है जो शिक्षकों और छात्रों दोनों को प्रताड़ित कर रही है।
इन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा उसके लिए शिक्षकों को सजग रह कर काम करना होगा । शिक्षकों के साथ सत्तारूढ डबल इंजन सरकार किस तरह का व्यवहार कर रही है यह दिख रहा है। शिक्षकों के हक और अधिकार तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए हम संकल्पित हैं और सत्ता में आने पर उनके साथ न्याय किया जाएगा।
इन्होंने आगे कहा कि शिक्षक प्रकोष्ठ को गांव-गांव घर और हर धर तक जाकर सत्ता परिवर्तन के लिए आधार तैयार करें , क्योंकि आज सबसे अधिक प्रताड़ित शिक्षकों को ही किया जा रहा है । उनके साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल हर स्तर पर उनके साथ खड़ी रहेगी।
इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदयनारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव ,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो सुबोध मेहता, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, पूर्व विधायक डॉ अनवर आलम, श्री रामाशीष यादव, प्रो शिवसागर सिंह, प्रो चंद्रदीप यादव, प्रो अजयकुमार, प्रो अनुपम सिंह, मोहन कुमार, वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, श्रीमती शशिकला, डॉ शत्रुघन यादव, नितेश कुमार, प्रो खलिकुउ जमा खान, प्रो इश्तियाक अहमद, उपेंद्र चंद्रवंशी,सहित अन्य गणमान्य नेतागण ने संबोधित किया और उपस्थित रहे।