बिहार

14 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की ओर से संपादित पुस्तक ” वैचारिकी स्मारिका 2025 ” का विमोचन करेंगे : कुमार राय

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

पटना/बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल शिक्षक प्रकोष्ठ की ओर से लगातार तैयारी की जा रही है और कार्यकर्ताओं को विचारों से लैश करने के लिए राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमर राय के नेतृत्व में राज्यभर में मुहीम और अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान को धार देने और मजबूती प्रदान करने के लिए राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की ओर से संपादित ” वैचारिकी स्मारिका वर्ष 2025 ” पुस्तक का विमोचन दिनांक 14 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के द्वारा पुस्तक का विमोचन किया जाएगा । और बाद में एक विचार गोष्ठी के माध्यम से सरकार के अराजक और आलोकतांत्रिक नीतियों के खिलाफ बिहार के शिक्षकों और छात्रों की भूमिका पर प्रतिरोध के स्वर परिचर्चा की जाएगी।
IMG 20250911 WA0013 14 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की ओर से संपादित पुस्तक " वैचारिकी स्मारिका 2025 " का विमोचन करेंगे : कुमार रायउपइस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पुस्तक के विमोचन के बाद नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी विचार गोष्ठी को भी संबोधित करेंगे ।
इस अवसर पर प्रदेश राजद के अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदयनारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव ,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो सुबोध मेहता सहित अन्य गणमान्य नेतागण वक्ता के रूप में विचार गोष्ठी को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमर राय करेंगे। इन्होंने ने आगे बताया कि विचार गोष्ठी में बड़ी संख्या में शिक्षक , छात्र और प्रबुद्ध लोगों की भागीदारी होगी।