बिहार

नीतीश-भाजपा सरकार ने बिहार को बेरोजगारी का हब बना दिया : अरुण यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों की मांग जायज है। नीतीश-भाजपा सरकार को अपने वादों पर कायम रहना चाहिए। नीतीश-भाजपा सरकार को अपने वादे अनुरूप चौथे चरण में 1.20 लाख शिक्षकों की बहाली को लेकर नोटिफिकेशन अविलंब जारी करना चाहिए।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कई बार शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) के तहत 1.20 लाख बहाली का ऐलान कर चुके हैं। सरकार ऐसे में 1.20 लाख से कम बहाली निकालने की बात कर युवाओं के साथ क्रूर मजाक कर रही है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश-भाजपा सरकार की युवाओं को सरकारी नौकरी मुहैया कराने को लेकर कभी मंशा सही नहीं रही है। नीतीश-भाजपा सरकार ने बिहार बेरोजगारी का हब बना दिया।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव जी के प्रण अनुरूप दो माह में कुल 2 लाख 16 हजार 359 शिक्षकों की बहाली की गई थी। जो अपने आप में ऐतिहासिक था। तेजस्वी यादव जी ने 17 माह के सेवा काल में 5 लाख नौजवानों को नौकरी देकर एक कीर्तिमान स्थापित किया था। वहीं नीतीश-भाजपा सरकार ने नौजवानों को नौकरी देने के बदले नौकरी छीनने का काम किया है।